ETV Bharat / state

अनाज गबन मामले में ठेकेदार रामजी पांडे पर दर्ज एफआईआर में क्या है आरोप, जानिए किसने दर्ज कराया है मामला - Food Corporation of India

Food Corporation of India. सरिया में अवस्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से अनाज गायब होने की भनक 29 जून 2023 को ही एफसीआई के अधिकारियों को लग गई थी. एफसीआई डिवीजनल कार्यालय धनबाद ने वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद विभाग के कान खड़े हुए और गंभीरता से जांच हुई. जांच के बाद रामजी पांडे के खिलाफ सीबीआई के एसीबी रांची शाखा में प्राथमिकी दर्ज की गई.

FOOD CORPORATION OF INDIA
रामजी पांडे के घर जांच अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 9:21 PM IST

गिरिडीह: सरिया स्थित एफसीआई (पीईजी- 1) गोदाम में तीन हजार ( 3000 ) बैग गेंहू के साथ 2800 बैग चावल गायब मिला थे. एफसीआई के अधिकारियों की जांच में गायब मिले इन अनाज की कुल कीमत 96 लाख 39 हजार 674 रुपए है.

इसी अनाज के गायब होने के बाद 4 मार्च 2024 को भारतीय खाद्य निगम रांची क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने सीबीआई में शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद राज्य सरकार ने 23 जुलाई 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया. फिर 14 अगस्त 2024 को भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हुआ और अततः 30 अगस्त 2024 को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा एसीबी में प्राथमिकी दर्ज की गई. एफआईआर नंबर आरसी0242024ए0007 भादवी की धारा 120 बी, 409, 420, 465 और पीसी एक्ट- 1988 (2018 में संशोधित) 13 ( 2 ) आर/डबल्यू ( 13 ) ( 1 ) ( ए ) के तहत दर्ज की गई.

आधिकारिक पद का दुरूपयोग, आपराधिक साजिश, जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप के साथ दर्ज हुई प्राथमिकी में एफसीआई पीईजी - 1 गोदाम के मालिक सह कांट्रेक्टर रामजी कुमार पांडे को नामजद किया गया है. इसके अलावा अज्ञात सरकारी कर्मी तथा निजी व्यक्ति को पर भी आरोप लगाया गया है. कांड के अनुसंधान का जिम्मा एसीबी रांची के डीएसपी आशीष पारीक को सौंपा गया है.

कई दस्तावेज बरामद
बुधवार को सीबीआई एसीबी की टीम ने रामजी के घर पर दबिश दी. पांच घंटे तक चली छानबीन में टीम ने एफसीआई से जुड़े कागजात, सम्पति के विवरण, बैंक खाते के विवरण के साथ साथ समझौतों आदि से संबंधित कागजात को बरामद किया गया है. कहा जा रहा है कि सीबीआई की जल्द ही फिर से गिरिडीह पहुंचेगी.

गिरिडीह: सरिया स्थित एफसीआई (पीईजी- 1) गोदाम में तीन हजार ( 3000 ) बैग गेंहू के साथ 2800 बैग चावल गायब मिला थे. एफसीआई के अधिकारियों की जांच में गायब मिले इन अनाज की कुल कीमत 96 लाख 39 हजार 674 रुपए है.

इसी अनाज के गायब होने के बाद 4 मार्च 2024 को भारतीय खाद्य निगम रांची क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने सीबीआई में शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद राज्य सरकार ने 23 जुलाई 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया. फिर 14 अगस्त 2024 को भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हुआ और अततः 30 अगस्त 2024 को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा एसीबी में प्राथमिकी दर्ज की गई. एफआईआर नंबर आरसी0242024ए0007 भादवी की धारा 120 बी, 409, 420, 465 और पीसी एक्ट- 1988 (2018 में संशोधित) 13 ( 2 ) आर/डबल्यू ( 13 ) ( 1 ) ( ए ) के तहत दर्ज की गई.

आधिकारिक पद का दुरूपयोग, आपराधिक साजिश, जालसाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप के साथ दर्ज हुई प्राथमिकी में एफसीआई पीईजी - 1 गोदाम के मालिक सह कांट्रेक्टर रामजी कुमार पांडे को नामजद किया गया है. इसके अलावा अज्ञात सरकारी कर्मी तथा निजी व्यक्ति को पर भी आरोप लगाया गया है. कांड के अनुसंधान का जिम्मा एसीबी रांची के डीएसपी आशीष पारीक को सौंपा गया है.

कई दस्तावेज बरामद
बुधवार को सीबीआई एसीबी की टीम ने रामजी के घर पर दबिश दी. पांच घंटे तक चली छानबीन में टीम ने एफसीआई से जुड़े कागजात, सम्पति के विवरण, बैंक खाते के विवरण के साथ साथ समझौतों आदि से संबंधित कागजात को बरामद किया गया है. कहा जा रहा है कि सीबीआई की जल्द ही फिर से गिरिडीह पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:

फोटोकॉपी मशीन के साथ रामजी पांडेय के घर से निकली सीबीआई, मिले महत्वपूर्ण कागजात, अनाज घोटाले से जुड़ा है मामला - CBI raid in giridih

गिरिडीह में एफसीआई गोदाम के ठेकेदार के घर पर सीबीआई की दबिश, अनाज गबन मामले में 5 घंटे तक चली छापेमारी - CBI raid in giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.