ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गुमशुदगी का अरगोड़ा थाना में दिया गया आवेदन, भाजपा ने की जल्द तलाशने की मांग

CM Hemant Soren missing application. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने को लेकर भाजपा की तरफ से एक आवेदन दिया गया. रांची के अरगोड़ा थाना में भाजयुमो नेताओं यह आवेदन दिया है.

Chief Minister Hemant Soren missing
Chief Minister Hemant Soren missing
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 1:18 PM IST

भाजपा नेताओं ने दिया आवेदन

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा अरगोड़ा थाना में आवेदन दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता रोमित सिंह द्वारा दिए गए आवेदन में यह कहा गया है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लापता हैं, उनकी कोई जानकारी नहीं है. यह गंभीर विषय है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा दिए गए आवेदन में यह कहा गया है कि पिछले 40 घंटे से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लापता है उनकी कोई जानकारी नहीं है. राज्य के लिए यह बेहद गंभीर विषय है. आवेदन में यह भी लिखा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी काम के लिए दिल्ली गए थे, इसके बाद से वह गायब है. आवेदन के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह अनुरोध किया है कि माननीय मुख्यमंत्री की खोजबीन की जाए, तत्काल एक टीम बनाई जाए और उनकी खोज में लगाया जाए ताकि झारखंड की जनता राहत की सांस ले सके.

आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं या रांची में इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन पिछले 40 घंटे से यह उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं. हेमंत सोरेन को लेकर के पार्टी के लोग किसी तरह का बयान भी नहीं दे रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार हैं.

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने भी इस बात को कहा था कि हमें भी जानकारी नहीं है कि सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं, लेकिन सत्ताधारी दल का जो रवैया है वह ठीक नहीं है. सभी लोगों को संविधान के अनुसार ही काम करना चाहिए और संविधान के प्रतिकूल जाकर काम नहीं करना चाहिए.

बीजेपी के लोगों ने पहले ही इस बात को लेकर के पोस्टर जारी कर दिया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए हैं. सबसे पहले भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस बात को लेकर के ट्वीट किया था उसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया था और जिसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री लापता हैं. वहीं अब इस बात को लेकर के थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की- बाबूलाल मरांडी

झारखंड के लोगों का मान सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिट्टी में मिला दियाः निशिकांत दुबे

रांची में बढ़ी राजनीतिक हलचलः राज्यपाल ने कहा हमें भी नहीं है जानकारी कहां हैं सीएम, सत्ताधारी पार्टी का रवैया ठीक नहीं, डीजीपी तलब

भाजपा नेताओं ने दिया आवेदन

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा अरगोड़ा थाना में आवेदन दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता रोमित सिंह द्वारा दिए गए आवेदन में यह कहा गया है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लापता हैं, उनकी कोई जानकारी नहीं है. यह गंभीर विषय है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा दिए गए आवेदन में यह कहा गया है कि पिछले 40 घंटे से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन लापता है उनकी कोई जानकारी नहीं है. राज्य के लिए यह बेहद गंभीर विषय है. आवेदन में यह भी लिखा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी काम के लिए दिल्ली गए थे, इसके बाद से वह गायब है. आवेदन के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह अनुरोध किया है कि माननीय मुख्यमंत्री की खोजबीन की जाए, तत्काल एक टीम बनाई जाए और उनकी खोज में लगाया जाए ताकि झारखंड की जनता राहत की सांस ले सके.

आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं या रांची में इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन पिछले 40 घंटे से यह उहापोह की स्थिति बनी हुई है कि सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं. हेमंत सोरेन को लेकर के पार्टी के लोग किसी तरह का बयान भी नहीं दे रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार हैं.

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने भी इस बात को कहा था कि हमें भी जानकारी नहीं है कि सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं, लेकिन सत्ताधारी दल का जो रवैया है वह ठीक नहीं है. सभी लोगों को संविधान के अनुसार ही काम करना चाहिए और संविधान के प्रतिकूल जाकर काम नहीं करना चाहिए.

बीजेपी के लोगों ने पहले ही इस बात को लेकर के पोस्टर जारी कर दिया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए हैं. सबसे पहले भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस बात को लेकर के ट्वीट किया था उसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया था और जिसमें लिखा था कि मुख्यमंत्री लापता हैं. वहीं अब इस बात को लेकर के थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः

तलाश है झारखंड के गुमशुदा मुख्यमंत्री की- बाबूलाल मरांडी

झारखंड के लोगों का मान सम्मान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिट्टी में मिला दियाः निशिकांत दुबे

रांची में बढ़ी राजनीतिक हलचलः राज्यपाल ने कहा हमें भी नहीं है जानकारी कहां हैं सीएम, सत्ताधारी पार्टी का रवैया ठीक नहीं, डीजीपी तलब

Last Updated : Jan 30, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.