ETV Bharat / state

अलग-अलग मामलों में अमीन पठान और ASP राकेश पाल के खिलाफ FIR दर्ज - अमीन पठान के खिलाफ एफआईआर

कोटा में अलग-अलग मामलों में एएसपी और डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर राकेश पाल और कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

अमीन पठान और एएसपी राकेश पाल के खिलाफ मामला दर्ज
अमीन पठान और एएसपी राकेश पाल के खिलाफ मामला दर्ज (ETV Bharat (File photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 2:27 PM IST

कोटा : नयापुरा थाना पुलिस ने धमकाने के दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें एक मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर राकेश पाल और दूसरे मामले में आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन पठान के खिलाफ दर्ज किया गया है. हालांकि, दोनों ही कोटा में मौजूद नहीं है, लेकिन उनके नाम से धमकाने के मुकदमे पुलिस में दर्ज किए हैं. इन दोनों मामलों में एसपी राकेश पाल और अमीन पठान दोनों के खिलाफ नयापुरा थाना पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.

नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा का कहना है कि पहला मामला 5 नवंबर को दर्ज हुआ है, जिसमें मोहम्मद शफी मुख्य आरोपी है. इसके अलावा राकेश पाल भी मुलजिम है, जिसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. दूसरा मामला 6 नवंबर को दर्ज किया गया है. सना, अर्जुन और अन्य के साथ अमीन पठान भी आरोपी है. दोनों मामलों में जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें. अमीन पठान का बड़ा आरोप, कहा- भाजपा छोड़ी इसलिए हो रही मेरे खिलाफ कार्रवाई

गोली मारने की धमकी का आरोप : कुन्हाड़ी निवासी अश्विन शर्मा गोल्डी ने नयापुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि वह 5 नवंबर को सुबह व गार्डन में घूमने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान आकाशवाणी निवासी मोहम्मद शफी उर्फ लंगड़ा कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और राकेश पाल के नाम से उसे धमकी दी. इस मामले में नयापुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में लूटपाट की तैयारी, गंभीर हमला करना, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, जबरन वसूली, धमकाना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं जोड़ी गई है.

जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में धमकाने का आरोप : दूसरे मामले में परिवादी बोरखेड़ा निवासी दिव्य प्रताप सिंह हाड़ा ने दर्ज करवाया है. उसका कहना है कि वह बच्चों को क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाता है. 6 नवंबर को वो वहां प्रैक्टिस कर रहा था. आरोप है कि इस दौरान सना, अर्जुन और अन्य कई लोग वहां पर पहुंचे और धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि तू क्रिकेट में नया चुनाव करवाने के लिए मेंबर इकट्ठा कर रहा है. अमीन पठान के खिलाफ मत जा और क्रिकेट से दूर हो जा, वरना तेरा पता भी नहीं चलेगा.

इतने में उनमें से एक आदमी ने परिवादी पर पिस्तौल तान दी. परिवादी वहां से जान बचा कर भाग गया. इसके बाद उसका साथी संजय सिंह भी भागता हुआ बाहर आया. उसने बताया कि उन्हीं लोगों ने उसे भी धमकाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोटा : नयापुरा थाना पुलिस ने धमकाने के दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें एक मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर राकेश पाल और दूसरे मामले में आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन पठान के खिलाफ दर्ज किया गया है. हालांकि, दोनों ही कोटा में मौजूद नहीं है, लेकिन उनके नाम से धमकाने के मुकदमे पुलिस में दर्ज किए हैं. इन दोनों मामलों में एसपी राकेश पाल और अमीन पठान दोनों के खिलाफ नयापुरा थाना पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.

नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मी चंद वर्मा का कहना है कि पहला मामला 5 नवंबर को दर्ज हुआ है, जिसमें मोहम्मद शफी मुख्य आरोपी है. इसके अलावा राकेश पाल भी मुलजिम है, जिसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. दूसरा मामला 6 नवंबर को दर्ज किया गया है. सना, अर्जुन और अन्य के साथ अमीन पठान भी आरोपी है. दोनों मामलों में जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें. अमीन पठान का बड़ा आरोप, कहा- भाजपा छोड़ी इसलिए हो रही मेरे खिलाफ कार्रवाई

गोली मारने की धमकी का आरोप : कुन्हाड़ी निवासी अश्विन शर्मा गोल्डी ने नयापुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि वह 5 नवंबर को सुबह व गार्डन में घूमने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान आकाशवाणी निवासी मोहम्मद शफी उर्फ लंगड़ा कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और राकेश पाल के नाम से उसे धमकी दी. इस मामले में नयापुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में लूटपाट की तैयारी, गंभीर हमला करना, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, जबरन वसूली, धमकाना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं जोड़ी गई है.

जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में धमकाने का आरोप : दूसरे मामले में परिवादी बोरखेड़ा निवासी दिव्य प्रताप सिंह हाड़ा ने दर्ज करवाया है. उसका कहना है कि वह बच्चों को क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाता है. 6 नवंबर को वो वहां प्रैक्टिस कर रहा था. आरोप है कि इस दौरान सना, अर्जुन और अन्य कई लोग वहां पर पहुंचे और धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि तू क्रिकेट में नया चुनाव करवाने के लिए मेंबर इकट्ठा कर रहा है. अमीन पठान के खिलाफ मत जा और क्रिकेट से दूर हो जा, वरना तेरा पता भी नहीं चलेगा.

इतने में उनमें से एक आदमी ने परिवादी पर पिस्तौल तान दी. परिवादी वहां से जान बचा कर भाग गया. इसके बाद उसका साथी संजय सिंह भी भागता हुआ बाहर आया. उसने बताया कि उन्हीं लोगों ने उसे भी धमकाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Nov 9, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.