लखनऊ: महानदल पार्टी के अध्यक्ष केशव देव मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर योगी सरकार को एक झूठे वीडियो के आधार पर बदनाम करने के आरोप में दर्ज हुई है. साइबर क्राइम थाने के पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, 16 अगस्त को महानदल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें एक बुलडोजर एटीएम बूथ में घुस कर मशीन उखाड़ रहा था. केशव देव मौर्य ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था कि, लो भाई अब तो बाबा जी का बुलडोजर एटीएम भी लूटने लगा है. इस पोस्ट का यूपी पुलिस ने तत्काल खंडन किया था.
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म के एकाउंट @keshavdevmaurya ने वीडियो पोस्ट करते हुए उसे उत्तर प्रदेश का बताया था. जबकि वह वीडियो महाराष्ट्र के सांगली शहर में वर्ष 2022 में घटित घटना का था. इस एकाउंट से जानबूझ कर यूपी सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई थी.
बता दें, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनाव के बाद अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाते हुए सपा गठबंधन का साथ छोड़ बीजेपी के साथ हो लिए थे. लेकिन, फिर से लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा के साथ गठबंधन कर लिया था.
ये भी पढ़ेंः कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट; उपचुनाव में जीत भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल, सीएम योगी रण में उतरे