ETV Bharat / state

छोटे सरकार की रिहाई का जश्न मनाना पड़ गया भारी, 17 समर्थकों पर दर्ज की FIR - FIR On Anant Singh Supporters - FIR ON ANANT SINGH SUPPORTERS

Bahubali Anant Singh: बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह शुक्रवार को जेल से रिहा हो गए. हालांकि अनंत सिंह के जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों की मुश्किलें बढ़ गयी है. पुलिस ने उनके 17 समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इन सभी पर सड़क जाम कर जश्न मनाने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर.

बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों पर एफआईआर
बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों पर एफआईआर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 12:59 PM IST

पटनाः शुक्रवार की सुबह बाहुबली अनंत सिंह जेल से रिहा हो गए. अनंत सिंह की रिहाई के बाद से उनके समर्थकों पर पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गयी है. पटना के बाढ़ थाना की पुलिस ने 17 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन 17 समर्थकों पर आरोप है कि इन्होंने नियम की अनदेखी करते हुए छोटे सरकार की रिहाई की खुशी में जश्न मनाया.

जश्न मनाना पड़ा महंगाः बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की रिहाई का आदेश दिया था. अनंत सिंह 5 साल से आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद थे. अनंत सिंह की रिहाई की खबर आते ही समर्थकों में खुशी का माहौल हो गया. बड़े-बड़े नेता सहित सैकड़ों समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. छोटे सरकार के जेल से बाहर आने पर जमकर जश्न मनाया लेकिन यह महंगा पड़ गया.

अनंत सिंह की रिहाई की खुशी में जश्न
अनंत सिंह की रिहाई की खुशी में जश्न (ETV Bharat)

अनंत सिंह के समर्थकों पर केस दर्जः बुधवार को अनंत सिंह की विधायक पत्नी नीलम देवी के आवास पर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया था. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गुलाल लगाया था. नीलम देवी के आवास से यह जश्न का सिलसिला सड़कों तक पहुंच गया. इस दौरान जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. इसका वीडियो भी सामने आया था. समर्थक बाढ़ में एनएच 31 पर जमकर आतिशबाजी की थी. और दौरान जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसी मामले में बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने केस दर्ज किया है.

"मोकामा के पूर्व विधायक आनंत सिंह की रिहाई की खबर मिलते ही दर्जनों समर्थक सड़क जामकर जश्न मनाए थे. रंग-गुलाल व मिठाई खिलाकर आतिशबाजी करने लगे थे. इससे एनएच 31 पर जाम की समस्या हो गयी थी. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एनएच 31 पर आतिशबाजी करने के मामले में 17 समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है." -प्रदीप कुमार, बाढ़ थानाध्यक्ष

अनंत सिंह की रिहाई की में आतिशबाजी
अनंत सिंह की रिहाई की में आतिशबाजी (ETV Bharat)

किस मामले में जेल में थे बाहुबलीः 24 जून 2015 को बाहुबली अनंत सिंह के घर से एके-47 सहित कई हथियार, गोली और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह को 15 दिनों के पेरोल पर बाहर निकाला गया था. इस दौरान चर्चा तेज हो गयी थी आनंद मोहन की तरह अनंत सिंह को भी जेल से बाहर लाया जाएगा. 14 अगस्त बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह की रिहाई का आदेश दिया.

शुक्रवार को जेल से निकले अनंत सिंहः शुक्रवार को बाहुबली अनंत सिंह रिहा हो गए हैं. रिहाई के बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले बड़हिया स्थित महारानी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद मोकामा में भोजन करने के बाद अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः

पटनाः शुक्रवार की सुबह बाहुबली अनंत सिंह जेल से रिहा हो गए. अनंत सिंह की रिहाई के बाद से उनके समर्थकों पर पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गयी है. पटना के बाढ़ थाना की पुलिस ने 17 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन 17 समर्थकों पर आरोप है कि इन्होंने नियम की अनदेखी करते हुए छोटे सरकार की रिहाई की खुशी में जश्न मनाया.

जश्न मनाना पड़ा महंगाः बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की रिहाई का आदेश दिया था. अनंत सिंह 5 साल से आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद थे. अनंत सिंह की रिहाई की खबर आते ही समर्थकों में खुशी का माहौल हो गया. बड़े-बड़े नेता सहित सैकड़ों समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. छोटे सरकार के जेल से बाहर आने पर जमकर जश्न मनाया लेकिन यह महंगा पड़ गया.

अनंत सिंह की रिहाई की खुशी में जश्न
अनंत सिंह की रिहाई की खुशी में जश्न (ETV Bharat)

अनंत सिंह के समर्थकों पर केस दर्जः बुधवार को अनंत सिंह की विधायक पत्नी नीलम देवी के आवास पर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया था. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गुलाल लगाया था. नीलम देवी के आवास से यह जश्न का सिलसिला सड़कों तक पहुंच गया. इस दौरान जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. इसका वीडियो भी सामने आया था. समर्थक बाढ़ में एनएच 31 पर जमकर आतिशबाजी की थी. और दौरान जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसी मामले में बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने केस दर्ज किया है.

"मोकामा के पूर्व विधायक आनंत सिंह की रिहाई की खबर मिलते ही दर्जनों समर्थक सड़क जामकर जश्न मनाए थे. रंग-गुलाल व मिठाई खिलाकर आतिशबाजी करने लगे थे. इससे एनएच 31 पर जाम की समस्या हो गयी थी. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एनएच 31 पर आतिशबाजी करने के मामले में 17 समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है." -प्रदीप कुमार, बाढ़ थानाध्यक्ष

अनंत सिंह की रिहाई की में आतिशबाजी
अनंत सिंह की रिहाई की में आतिशबाजी (ETV Bharat)

किस मामले में जेल में थे बाहुबलीः 24 जून 2015 को बाहुबली अनंत सिंह के घर से एके-47 सहित कई हथियार, गोली और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह को 15 दिनों के पेरोल पर बाहर निकाला गया था. इस दौरान चर्चा तेज हो गयी थी आनंद मोहन की तरह अनंत सिंह को भी जेल से बाहर लाया जाएगा. 14 अगस्त बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह की रिहाई का आदेश दिया.

शुक्रवार को जेल से निकले अनंत सिंहः शुक्रवार को बाहुबली अनंत सिंह रिहा हो गए हैं. रिहाई के बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले बड़हिया स्थित महारानी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद मोकामा में भोजन करने के बाद अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Aug 16, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.