बिलासपुर: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के डीन केके सहारे और चिकित्सा अधीक्षक एसके नायक को वित्तीय अनियमितताओं और काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स की स्वायत्त परिषद की बैठक के बाद यह घोषणा की.
सिम्स में वित्तीय अनियमितता: स्वायत्त परिषद की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स के डीन और चिकित्सा अधीक्षक से पिछले तीन साल के दौरान खरीदी विवरण मांगा. बैठक में इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं देने के बाद मंत्री ने डीन और मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट को निलंबित कर दिया.
मंत्री जायसवाल ने कहा कि स्वायत्त परिषद की बैठक में पिछले तीन साल के दौरान कोई खरीद विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया. आयुष्मान योजना के तहत आय और व्यय का विवरण ठीक से नहीं बताया गया. इन तीन सालों में भारी वित्तीय अनियमितताओं की संभावना थी. इसलिए बैठक में पिछले तीन वर्षों की खरीद की जांच करने का निर्णय लिया गया, जिसमें भारी गड़बड़ी मिली.
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त करेंगे मामले की जांच: मंत्री ने कहा, "डीन डॉ. केके सहारे और एमएस डॉ. एसके नायक की मौजूदगी में निष्पक्ष जांच करना संभव नहीं होता. इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया. पूरे मामले की जांच चिकित्सा शिक्षा आयुक्त करेंगे.
SOURCE- PTI