धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड के खिलकनाली के रहने वाले प्रदीप रविदास का 14 वर्षीय बेटा विक्की ब्लड कैंसर से पीड़ित है. प्रदीप दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. बेटे विक्की का इलाज सीएमसी वेल्लोर में चल रहा है. विक्की की इलाज के लिए किसी तरह की कोई सरकारी सहायता अब तक नहीं मिल सकी है. बच्चे की जान बचाने के लिए स्थानीय मुखिया एवं पीड़ित के परिजनों ने समाज के लोगों से सहायता की गुहार लगाई है.
धनबाद के व्यवसायियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद के कारण पूर्व में एक ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे की जान बचाई जा चुकी है. एक बार फिर से एक गरीब परिवार के बच्चे को ब्लड कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिसका इलाज सीएमसी वैल्लोर में चल रहा है. डॉक्टर ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी है. पीड़ित का छोटा भाई अपना बोन मैरो डोनेट करेगा, लेकिन उसके लिए कम से कम 15 -20 लाख रुपये की बड़ी धनराशि चाहिए.
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं प्रधानमंत्री आकस्मिक राहत कोष से सहयोग के लिए परिवार के लोगों ने गुहार लगाई है लेकिन अब तक उसकी स्वीकृति नहीं मिली है. स्थानीय विधायक के पास भी परिजन गए थे. लेकिन अभी विधायक की तरफ से भी सहयोग नहीं मिल सका है.
सांसद ढुल्लू महतो ने पहल की है और PMO को पत्र लिखा है, लेकिन वह राशि भी अब तक स्वीकृत नहीं हुई है. वहीं स्थानीय मुखिया गयासुद्दीन अंसारी एवं विक्की के परिजनों ने समाज के लोगों से गुहार लगाते हुए इलाज में सहयोग का आग्रह किया है ताकि 14 वर्षीय मासूम की जान बचाई जा सके. परिवारवालों ने एक नंबर 9973992120 जारी किया है, जिस पर संपर्क कर मदद की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:
सामान्य रक्त कैंसर का कारण बन सकते हैं हेपेटाइटिस-बी और सी वायरस : शोध
रिसर्चर ने बताया इन लोगों में ब्लड कैंसर का खतरा अधिक होता है