चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज चंडीगढ़ दौरे पर रहेंगी. यहां वो कारोबारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इसके अलावा निर्मला सीतारमण बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. ये जानकारी चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने दी.
चंडीगढ़ दौरे पर निर्मला सीतारमण: जतिंदर पाल ने बताया कि भाजपा वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी. इस बैठक के बाद सीतारमण चंडीगढ़ के व्यापारी समुदाय के साथ शहर के कई विशेष मुद्दों पर बैठक करेंगी. इस बैठक के बाद सीतारमण चंडीगढ़ के बाद पंचकूला का रुख कर सकती हैं.
इन मुद्दों पर की जा सकती है बातचीत: चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम के बजट को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर निर्मला सीतारमण समीक्षा कर सकती हैं. 23 जुलाई को पेश किए जाने वाले केंद्रीय आम बजट में चंडीगढ़ के बजट को लेकर प्रशासन और व्यापारी समुदाय से वित्त मंत्री राय लेंगी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि पिछले लंबे समय से चंडीगढ़ में कई ऐसे मुद्दे हैं. जिन पर चर्चा की जानी जरूरी है. जिसके चलते देश की वित्त मंत्री रविवार को चंडीगढ़ में आ रही है. सबसे पहले भाजपा की कार्यकारिणी कमेटी के साथ बैठक करेंगी. उसके बाद वे चंडीगढ़ शहर के व्यापारी समुदाय के साथ शहर के कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा करेंगी.