ETV Bharat / state

वार्ता में बनी सहमति, राजकीय सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार - Last Rites With State Honour

बीकानेर के नोखा के पांचू गांव निवासी सैनिक रामस्वरूप कस्वां की संदिग्ध मौत के मामले में पिछले 5 दिनों से चल रहा धरना आखिरकार समाप्त हो गया. परिजनों और प्रशासन में सहमति बनने के बाद सैनिक का उनके गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

Last Rites With State Honour in Bikaner`
राजकीय सम्मान के साथ हुआ सैनिक का अंतिम संस्कार (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 7:03 PM IST

बीकानेर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 24 सितंबर को आर्मी में तैनात बीकानेर के सैनिक रामस्वरूप कस्वां की संदिग्ध मौत के मामले में पांच दिन बाद धरना समाप्त हो गया. दिवंगत सैनिक के परिजनों और ग्रामीणों की ओर से जिन मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था. रविवार को प्रशासन के साथ वार्ता में उन मांगों पर सहमति बन गई.

इन मांगों पर बनी सहमति: दरअसल प्रशासन के साथ हुई वार्ता में राजकीय सम्मान के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार, आश्रित पत्नी को 50 लाख की राशि देने, संविदा पर नौकरी देने और शहीद का दर्जा देने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखने के साथ ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर सहमति बनी. इसके बाद मिलिट्री कैंपस से सेना की गाड़ी में जवान की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर में सैनिक को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना जारी, वार्ता विफल - Martyr Status For Bikaner Soldier

बेनीवाल ने दिया था अल्टीमेटम: लगातार 4 दिन से चल रहे धरने के बावजूद भी वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद शनिवार को धरने में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार से बीकानेर कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव शुरू करने और आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी थी. इस दौरान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भी फोन पर बातचीत की.

बीकानेर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 24 सितंबर को आर्मी में तैनात बीकानेर के सैनिक रामस्वरूप कस्वां की संदिग्ध मौत के मामले में पांच दिन बाद धरना समाप्त हो गया. दिवंगत सैनिक के परिजनों और ग्रामीणों की ओर से जिन मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था. रविवार को प्रशासन के साथ वार्ता में उन मांगों पर सहमति बन गई.

इन मांगों पर बनी सहमति: दरअसल प्रशासन के साथ हुई वार्ता में राजकीय सम्मान के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार, आश्रित पत्नी को 50 लाख की राशि देने, संविदा पर नौकरी देने और शहीद का दर्जा देने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखने के साथ ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर सहमति बनी. इसके बाद मिलिट्री कैंपस से सेना की गाड़ी में जवान की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर में सैनिक को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना जारी, वार्ता विफल - Martyr Status For Bikaner Soldier

बेनीवाल ने दिया था अल्टीमेटम: लगातार 4 दिन से चल रहे धरने के बावजूद भी वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद शनिवार को धरने में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार से बीकानेर कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव शुरू करने और आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी थी. इस दौरान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भी फोन पर बातचीत की.

Last Updated : Sep 29, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.