ETV Bharat / state

रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, युवा वोटर्स की संख्या बढ़ी

Final Publication Of Voter List लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है.रायगढ़ जिले की बात करें तो युवा वर्ग में 3 हजार 7 सौ 15 मतदाताओं की संख्या की बढ़ोतरी हुई है.

Final Publication Of Voter List
रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 7:50 PM IST

रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में पुनरीक्षण अवधि के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. पुनरीक्षण अवधि के दौरान दिनांक 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन और दावा आपत्ति मंगवाएं गए थे.जिसके बाद सभी का निराकरण करके अंतिम सूची 8 फरवरी को प्रकाशित की गई. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से सूची जारी की.

राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी सूची : आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की एक-एक सेट और फोटो रहित मतदाता सूची की पीडीएफ की एक-एक सीडी दी जाएगी. मतदाता सूची में PWDS चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन- 10 हजार 2 सौ 56 है.


18-19 आयुवर्ग समूह में 27 हजार 1 सौ 93 मतदाता पंजीकृत हैं. पहले प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 23 हजार 4 सौ 78 थे. इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 3 हजार 7 सौ 15 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

कितनी है जिले में वोटर्स की संख्या ? : जिले के निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन तिथि 8 फरवरी 2024 को सर्विस वोटर्स की संख्या 3 सौ 73 है. वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 15 हजार 1 सौ 45 नए मतदाताओं के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गए हैं.कुल 13 हजार 6 सौ 82 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किया गया है. इस तरह कुल 1 हजार 4 सौ 63 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.मतदाता सूची में मतदाता का नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर आप ई-पिक डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी का मोबाईल नंबर दर्ज नहीं है तो वह फार्म 8 में संशोधन ई-पिक के माध्यम से मोबाईल नंबर दर्ज डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का पहला पेपरलेस डिजिटल बजट, ब्रीफकेस में दिखी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक, जानिए क्या है खास ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही, जानिए किसने क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ऑनग्रिड सोलर एनर्जी प्लांट, 4.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी

रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में पुनरीक्षण अवधि के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. पुनरीक्षण अवधि के दौरान दिनांक 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन और दावा आपत्ति मंगवाएं गए थे.जिसके बाद सभी का निराकरण करके अंतिम सूची 8 फरवरी को प्रकाशित की गई. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से सूची जारी की.

राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी सूची : आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की एक-एक सेट और फोटो रहित मतदाता सूची की पीडीएफ की एक-एक सीडी दी जाएगी. मतदाता सूची में PWDS चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन- 10 हजार 2 सौ 56 है.


18-19 आयुवर्ग समूह में 27 हजार 1 सौ 93 मतदाता पंजीकृत हैं. पहले प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 23 हजार 4 सौ 78 थे. इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 3 हजार 7 सौ 15 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

कितनी है जिले में वोटर्स की संख्या ? : जिले के निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन तिथि 8 फरवरी 2024 को सर्विस वोटर्स की संख्या 3 सौ 73 है. वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 15 हजार 1 सौ 45 नए मतदाताओं के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गए हैं.कुल 13 हजार 6 सौ 82 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किया गया है. इस तरह कुल 1 हजार 4 सौ 63 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.मतदाता सूची में मतदाता का नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर आप ई-पिक डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी का मोबाईल नंबर दर्ज नहीं है तो वह फार्म 8 में संशोधन ई-पिक के माध्यम से मोबाईल नंबर दर्ज डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का पहला पेपरलेस डिजिटल बजट, ब्रीफकेस में दिखी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक, जानिए क्या है खास ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही, जानिए किसने क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ऑनग्रिड सोलर एनर्जी प्लांट, 4.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी
Last Updated : Feb 9, 2024, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.