ETV Bharat / state

रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, युवा वोटर्स की संख्या बढ़ी - वोटर सर्विस पोर्टल

Final Publication Of Voter List लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है.रायगढ़ जिले की बात करें तो युवा वर्ग में 3 हजार 7 सौ 15 मतदाताओं की संख्या की बढ़ोतरी हुई है.

Final Publication Of Voter List
रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 7:50 PM IST

रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में पुनरीक्षण अवधि के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. पुनरीक्षण अवधि के दौरान दिनांक 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन और दावा आपत्ति मंगवाएं गए थे.जिसके बाद सभी का निराकरण करके अंतिम सूची 8 फरवरी को प्रकाशित की गई. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से सूची जारी की.

राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी सूची : आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की एक-एक सेट और फोटो रहित मतदाता सूची की पीडीएफ की एक-एक सीडी दी जाएगी. मतदाता सूची में PWDS चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन- 10 हजार 2 सौ 56 है.


18-19 आयुवर्ग समूह में 27 हजार 1 सौ 93 मतदाता पंजीकृत हैं. पहले प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 23 हजार 4 सौ 78 थे. इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 3 हजार 7 सौ 15 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

कितनी है जिले में वोटर्स की संख्या ? : जिले के निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन तिथि 8 फरवरी 2024 को सर्विस वोटर्स की संख्या 3 सौ 73 है. वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 15 हजार 1 सौ 45 नए मतदाताओं के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गए हैं.कुल 13 हजार 6 सौ 82 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किया गया है. इस तरह कुल 1 हजार 4 सौ 63 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.मतदाता सूची में मतदाता का नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर आप ई-पिक डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी का मोबाईल नंबर दर्ज नहीं है तो वह फार्म 8 में संशोधन ई-पिक के माध्यम से मोबाईल नंबर दर्ज डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का पहला पेपरलेस डिजिटल बजट, ब्रीफकेस में दिखी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक, जानिए क्या है खास ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही, जानिए किसने क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ऑनग्रिड सोलर एनर्जी प्लांट, 4.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी

रायगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में पुनरीक्षण अवधि के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. पुनरीक्षण अवधि के दौरान दिनांक 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन और दावा आपत्ति मंगवाएं गए थे.जिसके बाद सभी का निराकरण करके अंतिम सूची 8 फरवरी को प्रकाशित की गई. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से सूची जारी की.

राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी सूची : आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की गई फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की एक-एक सेट और फोटो रहित मतदाता सूची की पीडीएफ की एक-एक सीडी दी जाएगी. मतदाता सूची में PWDS चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन- 10 हजार 2 सौ 56 है.


18-19 आयुवर्ग समूह में 27 हजार 1 सौ 93 मतदाता पंजीकृत हैं. पहले प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 23 हजार 4 सौ 78 थे. इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 3 हजार 7 सौ 15 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

कितनी है जिले में वोटर्स की संख्या ? : जिले के निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन तिथि 8 फरवरी 2024 को सर्विस वोटर्स की संख्या 3 सौ 73 है. वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 15 हजार 1 सौ 45 नए मतदाताओं के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गए हैं.कुल 13 हजार 6 सौ 82 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किया गया है. इस तरह कुल 1 हजार 4 सौ 63 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.मतदाता सूची में मतदाता का नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर आप ई-पिक डाउनलोड कर सकते हैं. यदि किसी का मोबाईल नंबर दर्ज नहीं है तो वह फार्म 8 में संशोधन ई-पिक के माध्यम से मोबाईल नंबर दर्ज डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ का पहला पेपरलेस डिजिटल बजट, ब्रीफकेस में दिखी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक, जानिए क्या है खास ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही, जानिए किसने क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ऑनग्रिड सोलर एनर्जी प्लांट, 4.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी
Last Updated : Feb 9, 2024, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.