कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश का सिलसिला जारी है. आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय दोनों में एडमिशन को लेकर छात्र छात्राओं का क्रेज देखने को मिल रहा है. जितनी सीटें इन स्कूलों में उपलब्ध है उनमें से अधिक आवेदन आने की वजह से एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली पड़ी. कोरबा में जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद स्कूल, पंप हाउस सहित जिले के कुल 55 स्कूलों में जहां भी लॉटरी की नौबत आई, वहां इस प्रक्रिया को पूरा किया गया है. खासतौर पर अंग्रेजी माध्यम के 13 विद्यालयों में प्रवेश के लिए अधिक मारामारी है.
कोरबा के आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी से एडमिशन प्रक्रिया: कोरबा के आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी के जरिए एडमिशन प्रक्रिया को पूरा किया गया. लॉटरी में जिन स्टूडेंट्स का चयन हुआ उनका नाम फाइनल लिस्ट के तौर पर स्कूल में जारी कर दिया गया है. इसी लिस्ट के आधार पर लॉटरी में नाम आने वाले लकी स्टूडेंट को दस्तावेज सत्यापन के बाद आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश मिलेगा. जिनके नाम लॉटरी में नहीं आए हैं. उनके नाम वेटिंग लिस्ट में रखे गए हैं. लॉटरी में चयनित यदि कोई बच्चा एडमिशन नहीं लेता है, तो वेटिंग लिस्ट से भी एडमिशन दिया जा सकता है. इसके लिए स्कूल से जानकारी लेनी होगी.
उपलब्ध सीटों की तुलना में वेटिंग लिस्ट में 50 फीसदी नाम: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 50 सीट उपलब्ध हैं. इनमें से 50% यानी 25 सीटों पर गर्ल्स को एडमिशन देना है. इसके बाद आरटीई के तहत 25 प्रतिश और अन्य बची सीटों पर अन्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन मिलेगा. लॉटरी के माध्यम से स्टूडेंट्स का चयन हो चुका है.
आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए आए बंपर आवेदन: आत्मानंद स्कूलों में पहली कक्षा में कुल सीट 50 हैं, लेकिन एडमिशन के लिए लेकिन स्वामी आत्मानंद स्कूल, पंप हाउस कोरबा और अन्य आत्मानंद स्कूलों में भी प्रवेश के लिए बड़ी तादात में आवेदन मिले थे. स्थिति यह रही कि 50 सीटों के लिए 250 से 300 की संख्या में आवेदन मिले.इनमें से लॉटरी वालों को प्रवेश दिया जाएगा. जबकि कुल 50 सीटों के विरुद्ध 25 बच्चों के नाम वेटिंग लिस्ट में भी रखे जाएंगे. जिनका नाम लॉटरी के पर्ची में निकला है. अब यदि वह किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाते हैं, तो फिर वेटिंग लिस्ट में शामिल बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलेगा.
दसवीं कक्षा में मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश : हर साल पहली कक्षा में ही बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. शेष कक्षाओं में यदि कोई बच्चा स्कूल छोड़कर जाता है. तभी उसकी वैकेंसी निकाली जाती है और बच्चों को प्रवेश दिया जाता है.स्वामी आत्मानंद स्कूलों में 11वीं कक्षा में भी सीधे प्रवेश दिया जा सकता है. जो सीटें खाली है, उसके लिए जितने भी आवेदन मिलेंगे, उनमें से मेरिट सूची तैयार की जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट के जरिए 11वीं कक्षा में प्रवेश मिलेगा.
छत्तीसगढ़ में संचालित आत्मानंद स्कूलों के बारे में जानिए : छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में कुल 751 आत्मानंद स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं. इनमें से कोरबा जिले में 55 स्कूल मौजूद हैं. इनमें 13 स्कूल अंग्रेजी मीडियम के हैं. जहां एडमिशन के लिए अधिक मारामारी रहती है. राज्य भर के 751 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में 14 हजार 216 शिक्षक अध्यापन का कार्य पूर्ण करते हैं. जहां पढ़ने वाले कुल छात्रों की संख्या 4 लाख 50 हजार 562 है.