मेरठ: जिले में कोतवाली क्षेत्र के करम अली मोहल्ले में शनिवार को पुलिस और बदमाश का काफी देर तक ड्रामा चला. दरअसल, जब पुलिस ने वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो वह खुद की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकी देने लगा. पुलिस को आता देख बदमाश ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश ने कहा कि बंटी नाम के पुलिस वाले को बुला दो, नहीं तो मैं खुद को गोली मार लूंगा.
इसके बाद पुलिस ने बदमाश राशिद की मांग पूरी की और बंटी को बुलाया. बंटी को देखते ही बदमाश ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद दोनों में धक्का मुक्की हुई. इसके बाद बदमाश ने बंटी के सिर पर पिस्टल लगा दी और कहने लगा कि आज तुझे गोली मार दूंगा. इस बीच फिल्मी अंदाज में एक पुलिस कर्मी भीड़ में से निकला और बदमाश को धक्का देकर गिरा दिया. पुलकर्मियों ने तुरंत बदमाश को पकड़ लिया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बदमाश और पुलिस एक दूसरे का कॉलर पकड़े झगड़ रहे है. बदमाश पुलकर्मियों से बार बार कह रहा है, तुम्हे आज गोली मार दूंगा. इसके बाद बदमाश हवा में फायरिंग भी कर रहा है.खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश राशिद ने अपनी कनपटी पर पिस्टल तान दी.
इसे भी पढ़े-पुलिस को सूचना देने पर भड़के दबंगों पिटाई के बाद की फायरिंग, एक परिवार के 6 लोग घायल
राशिद पर लूट, हत्या समेत कई मुकदमें दर्ज है. पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. शनिवार को सर्विलांस से पुलिस को बदमाश की लोकेशन मिली. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे. बदमाश के एक हाथ में पिस्टल, तो दूसरे हाथ में तमंचा था. पुलिस को देख बदमाश दोनों हाथों से फायरिंग करते हुए भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने उसे घेर लिया. इसके बाद पुलिस को राशिद ने धमकी देते हुए कहा कि मैं खुद को गोली मार लूंगा. यह देख पुलकर्मी पीछे हट गए. इसके बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई.
सूचना पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी क्राइम अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस बदमाश की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. सर्विलांस से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाश को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बदमाश को पकड़ कर हिरासत में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़े-पुलिस को सूचना देने पर भड़के दबंगों पिटाई के बाद की फायरिंग, एक परिवार के 6 लोग घायल