ETV Bharat / state

फिल्मी जगत के सितारे और नाट्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने रामोजी राव को दी श्रद्धांजलि - Ramoji Rao Passed Away

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार को बीमारी के चलते निधन हो गया. उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं और कलाकारों ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

रामोजी राव
रामोजी राव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 8, 2024, 7:02 PM IST

फ़िल्मी जगत के सितारे और नाट्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने रामोजी राव को दी श्रद्धांजलि (etv bharat)

नई दिल्ली: रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया. वह भारतीय मीडिया और फिल्म उद्योग की एक अहम और बड़ी हस्ती थे. रामोजी राव ने 87 साल की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली. वह मीडिया समूहों में अपने विशेष योगदान के लिए जाने जाते थे. जहाँ एक तरफ उनके परिवार, मित्र और प्रशंसकों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी. वहीं, फ़िल्मी जगत के सितारे और नाट्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी उनके लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

वेब सीरीज पंचायत में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले श्रीकांत वर्मा ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनको दुख यही कि आज दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के संस्थापक और मशहूर उद्योगपति रामोजी राव जी का निधन हो गया. वह ETV ग्रुप के संस्थापक भी रहे हैं. उनके जाने से न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे देश को दुःख है. उनके जाने से मीडिया और फिल्म जगत को अपूरणीय छति हुई है. उन्होंने कहा कि "मैं अपनी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के प्रति व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के निदेशक और मशहूर एक्टर चितरंजन त्रिपाठी ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि आज का दिन फिल्म मीडिया और नाट्य क्षेत्र के लिए बेहद दुखद दिन है. रामोजी राव को पूरी दुनिया एक वैल्युएबल कंट्रीब्यूशन के लिए हमेशा याद रखेगा. उनको ईनाडु ड्रॉप, न्यूज़ पेपर, सिनेमा और पहली फिल्म सिटी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.

बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का मानना था कि मीडिया कोई व्यवसाय नहीं है. रामोजी राव 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा था. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने कृषि जगत को बहुत कुछ दिया. इसके माध्यम से उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों और किसानों के बीच एक अटूट सेतु का निर्माण किया. खेती के उन्नत तरीकों, तकनीकी माध्यक और नई मशीनरी पर अनगिनत जानकारी दी.

गौरतलब है कि रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव को देश के दिग्गज नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी हैं. जिनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लोकसभा के 17वें स्पीकर ओम बिरला, केंद्र सरकार में पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें:

फ़िल्मी जगत के सितारे और नाट्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने रामोजी राव को दी श्रद्धांजलि (etv bharat)

नई दिल्ली: रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया. वह भारतीय मीडिया और फिल्म उद्योग की एक अहम और बड़ी हस्ती थे. रामोजी राव ने 87 साल की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली. वह मीडिया समूहों में अपने विशेष योगदान के लिए जाने जाते थे. जहाँ एक तरफ उनके परिवार, मित्र और प्रशंसकों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी. वहीं, फ़िल्मी जगत के सितारे और नाट्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी उनके लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

वेब सीरीज पंचायत में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले श्रीकांत वर्मा ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उनको दुख यही कि आज दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के संस्थापक और मशहूर उद्योगपति रामोजी राव जी का निधन हो गया. वह ETV ग्रुप के संस्थापक भी रहे हैं. उनके जाने से न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे देश को दुःख है. उनके जाने से मीडिया और फिल्म जगत को अपूरणीय छति हुई है. उन्होंने कहा कि "मैं अपनी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के प्रति व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के निदेशक और मशहूर एक्टर चितरंजन त्रिपाठी ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि आज का दिन फिल्म मीडिया और नाट्य क्षेत्र के लिए बेहद दुखद दिन है. रामोजी राव को पूरी दुनिया एक वैल्युएबल कंट्रीब्यूशन के लिए हमेशा याद रखेगा. उनको ईनाडु ड्रॉप, न्यूज़ पेपर, सिनेमा और पहली फिल्म सिटी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.

बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का मानना था कि मीडिया कोई व्यवसाय नहीं है. रामोजी राव 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा था. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने कृषि जगत को बहुत कुछ दिया. इसके माध्यम से उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों और किसानों के बीच एक अटूट सेतु का निर्माण किया. खेती के उन्नत तरीकों, तकनीकी माध्यक और नई मशीनरी पर अनगिनत जानकारी दी.

गौरतलब है कि रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव को देश के दिग्गज नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी हैं. जिनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लोकसभा के 17वें स्पीकर ओम बिरला, केंद्र सरकार में पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.