बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद में एक बार फिर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. इस घटना में महिला समेत चार लोगों की गंभीर रूप से पिटाई की गई है. जिसमें दो भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय मे चल रहा है. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी गांव की है.
घर बनाने से मना करने पर हुआ विवाद : घायल की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी के रहने वाले विनोद कुमार महतो, मनोज कुमार, पुत्र रीतम कुमार और नम्रता देवी के रूप में की गई है. घायल नमृता देवी ने बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा जबरन उसके जमीन घर निर्माण किया जा रहा था. जब घर बनाने से मना किया तो इसी से नाराज होकर 20 -25 की संख्या में घर पर पहुंच कर लाठी डंडा एवं लोहे की रोड से हमला कर दिया. जिसमें चार लोग घायल हो गए.
आरोपियों ने महिला को भी पीटा : घायलों में उसके पति और देवर को गभीर चोट आई है. जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया है कि वह आरोपी दबंग व्यक्ति है. जिनके द्वारा हमला किया गया है. फिलहाल इस घटना की सूचना वीरपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर वीरपुर थाने की पुलिस वहां पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में जमीन विवाद में दो भाईयों में मारपीट, धारदार हथियार से हमला कर किया घायल