रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र के वनांचल कोनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में होली की देर रात मजदूरों के दो गुटों के बीच आपस में लड़ाई हो गई. जसिमें एक मजदूर ने दूसरे मजदूर पर धारदार लोहे के रड से हमला कर दिया. जिससे विपत भारती नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित किया. घटना के बाद फैक्ट्री के अंदर मजदूरो में दहशत फैल गया है.
घटनास्थल पर बिखरे थे खून और कपड़े
रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वनांचल कोनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में दो मजदूरों के बीच आपसी लड़ाई की सूचना पुलिस को मिली थी घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तब एक मजदूर की हालत काफी गंभीर थी. घटनास्थल के पास चारों ओर खून बिखरा हुआ था चप्पल और कपड़ा आसपास पड़ा हुआ था. घायल मजदूर को गोला पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई लेकिन डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद फैक्ट्री के अंदर मजदूरों में दहशत फैल गया है.
आरोपी मजदूर गिरफ्तार
घटनास्थल पर गोला पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर लड़ाई का कारण क्या रहा. किन कारणों से दोनों मजदूरों के बीच इस तरह की जानलेवा हमला जैसी घटना हुई है. जिसके कारण विपत भारती नामक युवक की मौत हो गई. हालांकि गोला पुलिस ने चाकू मारने वाले मजदूर मंजय कुमार सारण को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज में होली पर पार्टी मनाने गए युवक की हत्या, दोस्त पर आरोप
बोकारो में महिला की हत्या कर शव को जलाया, अर्धनिर्मित घर में मिली लाश