ETV Bharat / state

जसपुर में घुड़चढ़ी के दौरान दो समुदायों में मारपीट, जमकर हुआ पथराव, कई बाराती घायल - Fight between Ghudchadhi in Jaspur

fight in wedding ceremony, Fighting in Jaspur Ghudchadhi जसपुर में शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फोर्स की भी तैनाती की गई है.

Etv Bharat
जसपुर में घुड़चढ़ी के दौरान दो समुदायों में मारपीट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:13 PM IST

जसपुर में घुड़चढ़ी के दौरान दो समुदायों में मारपीट

काशीपुर: जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान में घुड़चढ़ी के दौरान दो समुदाय के लोगो में मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने जमकर पथराव भी किया. जिससे दूसरे पक्ष के लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फोर्स की भी तैनाती की गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया बीती रात जोशियान मोहल्ले से घुड़चढ़ी की रस्म के कार्यक्रम के दौरान बारात चौहानन मोहल्ला होकर जा रही थी. जहां कुछ लड़कों ने बारात का रास्ता रोक लिया. इस दौरान युवकों ने बारातियों से बदसलूकी की. जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया गया तो दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो हुई.

मारपीट के क्रम में ही जिस पक्ष ने रास्ता रोका उन्होंने पथराव भी किया. जिससे दूसरे पक्ष के लोगों को चोटें भी आई हैं. उसके बाद मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांति व्यवस्था कायम की. इसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है. निकटवर्ती थाना क्षेत्रों से मौके के लिए फोर्स बुला ली गई है.इस पूरे मामले में एक तहरीर पुलिस को मिली है. जिसमें मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी आई है. इसके अलावा अन्य तकनीकी सबूत भी उपलब्ध हुए हैं. जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

पढे़ं- रुड़की में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच चले लात-घूंसे और लाठी-डंडे, महिलाओं ने भी एक-दूसरे को जमकर पीटा - Fighting Video Roorkee

जसपुर में घुड़चढ़ी के दौरान दो समुदायों में मारपीट

काशीपुर: जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौहानान में घुड़चढ़ी के दौरान दो समुदाय के लोगो में मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने जमकर पथराव भी किया. जिससे दूसरे पक्ष के लोगों को चोटें आई हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फोर्स की भी तैनाती की गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया बीती रात जोशियान मोहल्ले से घुड़चढ़ी की रस्म के कार्यक्रम के दौरान बारात चौहानन मोहल्ला होकर जा रही थी. जहां कुछ लड़कों ने बारात का रास्ता रोक लिया. इस दौरान युवकों ने बारातियों से बदसलूकी की. जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया गया तो दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो हुई.

मारपीट के क्रम में ही जिस पक्ष ने रास्ता रोका उन्होंने पथराव भी किया. जिससे दूसरे पक्ष के लोगों को चोटें भी आई हैं. उसके बाद मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांति व्यवस्था कायम की. इसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है. निकटवर्ती थाना क्षेत्रों से मौके के लिए फोर्स बुला ली गई है.इस पूरे मामले में एक तहरीर पुलिस को मिली है. जिसमें मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी आई है. इसके अलावा अन्य तकनीकी सबूत भी उपलब्ध हुए हैं. जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

पढे़ं- रुड़की में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच चले लात-घूंसे और लाठी-डंडे, महिलाओं ने भी एक-दूसरे को जमकर पीटा - Fighting Video Roorkee

Last Updated : Apr 26, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.