ETV Bharat / state

हार की बौखलहाट...समीक्षा बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं में चले लात-घूसे - BJP workers fight Video

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 5:25 PM IST

लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा कर रहे हैं. इन बैठकों में हंगामा और मारपीट जैसी बातें हो रही हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्यकर्ता मारपीट कर रहे हैं.

सिद्धार्थनगर में जमकर चले लात घूसे.
सिद्धार्थनगर में जमकर चले लात घूसे. (Photo Credit; Social Media)

भाजपा की बैठक में मारपीट. (Video Credit; Social Media)

सिद्धार्थनगर/सहारनपुरः लोकसभा चुनाव में जिस लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हारे हैं. वहां, पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं. इन बैठकों में जमकर विवाद और हंगामा हो रहा है. भाजपा की समीक्षा बैठक में सिद्धार्थनगर और सहारनपुर, अयोध्या के साथ अन्य जगह बवाल हुआ है. सिद्धार्थनगर में भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इसे पहले अयोध्या में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हो रही समीक्षा बैठक में विवाद हो गया था.

सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा के निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक हो रही थी. पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी और जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान भी की मौजूदगी में हो रही बैठक में दौरान इटवा नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल के ड्राइवर और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने के बाद विवाद हुआ. वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है.

सहारनपुर में भाजपा प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में हुआ हंगामा
वहीं, सहारनपुर में शुक्रवार को चल रही भाजपा की समीक्षा बैठक में हंगामा हो गया. सहारनपुर लोकसभा सीट कर हारने के बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला समीक्षा बैठक कर रहे थे. प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव हारने के जिम्मेदार योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और विधायक राजीव गुंबर को बताया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह और नगर विधायक राजीव गुंबर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. समीक्षा बैठक में पार्टी समर्थक एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक और राज्य मंत्री पर लोकसभा चुनाव हरवाने का आरोप लगाया. कई लोगों ने तो राज्य मंत्री बृजेश सिंह पर राजपूत समाज की पंचायत में फंडिंग करने का आरोप भी लगाया है. हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रदेश महामंत्री ने बैठक को बीच मे ही रोकना पड़ा.

राज्यमंत्री और विधायक पर हराने का लगाया आरोप
बता दें कि पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में सहारनपुर मंडल की तीनों सीटों पर भजपा प्रत्याशियों की करारी हार हुई थी. जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि PWD राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने राजपूत समाज की महापंचायत को कराने के लिए मोटी रकम फंडिंग की थी. मंत्री जी के कहने पर ही बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने कस्बा नानौता में पंचायत कर चुनावी माहौल भाजपा के खिलाफ़ कर दिया था. वहीं, सहारनपुर नगर सीट से विधायक राजीव गुंबर पर भी भाजपा प्रत्याशी को हरवाने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं के मुताबिक भाजपा को लोकसभा चुनाव हरवाने के लिए नगर विधायक राजीव गुंबर ने पूरी ताकत लगाई थी. अपने समर्थकों को प्रत्याशी राघवलखन पाल शर्मा के खिलाफ कर दिया था. जिसके चलते सहारनपुर नगर में केवल 50% ही मतदान हुआ था.


आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए गए लाल कार्ड
पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सहारनपुर के अधिकारियों ने साजिश के तहत पार्टी और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं को लाल कार्ड दिए गए. कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर सीट पर 13 हजार, देवबंद से 12 हजार 500, रामपुर मनिहारान में 8 हजार वोट पिछले बार की अपेक्षा घटे हैं. वहीं, देहात विधानसभा में 8 हजार और बेहट में 6 हजार वोट बढ़े हैं. आरोप लगाया कि नगर विधायक के बूथ पर ही 1028 वोट गठबंधन के प्रत्याशी को पड़े हैं.

अयोध्या में भी हुआ था हंगामा और विवाद
बता दें कि एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में अयोध्या में हार की समीक्षा बैठक हुई थी. इसमें हनुमानगढ़ के महंत राजू दास ने जिलाधिकारी पर हार का ठीकरा फोड़ दिया. इसके बाद में जमकर हंगामा हुआ है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर से बाहर नहीं निकले, जिससे हार हुई.

मुजफ्फनरगर में दो भाजपा नेता आ गए थे आमने-सामने

इससे पहले मुजफ्फरनगर सीट हारने पर समीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान ने सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बीजेपी को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. जबकि संजीव बालियान आरोपों के जवाब में संगीत सोम पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप जड़ दिया. लगातार भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के दौरान जिलों जिलों से इसी तरह की खबर सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें-अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) की सभी कार्यकारणी भंग की, लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के बाद उठाया कदम

भाजपा की बैठक में मारपीट. (Video Credit; Social Media)

सिद्धार्थनगर/सहारनपुरः लोकसभा चुनाव में जिस लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार हारे हैं. वहां, पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं. इन बैठकों में जमकर विवाद और हंगामा हो रहा है. भाजपा की समीक्षा बैठक में सिद्धार्थनगर और सहारनपुर, अयोध्या के साथ अन्य जगह बवाल हुआ है. सिद्धार्थनगर में भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इसे पहले अयोध्या में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हो रही समीक्षा बैठक में विवाद हो गया था.

सिद्धार्थनगर के इटवा विधानसभा के निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक हो रही थी. पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी और जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान भी की मौजूदगी में हो रही बैठक में दौरान इटवा नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल के ड्राइवर और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने के बाद विवाद हुआ. वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है.

सहारनपुर में भाजपा प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में हुआ हंगामा
वहीं, सहारनपुर में शुक्रवार को चल रही भाजपा की समीक्षा बैठक में हंगामा हो गया. सहारनपुर लोकसभा सीट कर हारने के बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला समीक्षा बैठक कर रहे थे. प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव हारने के जिम्मेदार योगी सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और विधायक राजीव गुंबर को बताया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह और नगर विधायक राजीव गुंबर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. समीक्षा बैठक में पार्टी समर्थक एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक और राज्य मंत्री पर लोकसभा चुनाव हरवाने का आरोप लगाया. कई लोगों ने तो राज्य मंत्री बृजेश सिंह पर राजपूत समाज की पंचायत में फंडिंग करने का आरोप भी लगाया है. हंगामा इतना बढ़ गया कि प्रदेश महामंत्री ने बैठक को बीच मे ही रोकना पड़ा.

राज्यमंत्री और विधायक पर हराने का लगाया आरोप
बता दें कि पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में सहारनपुर मंडल की तीनों सीटों पर भजपा प्रत्याशियों की करारी हार हुई थी. जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि PWD राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने राजपूत समाज की महापंचायत को कराने के लिए मोटी रकम फंडिंग की थी. मंत्री जी के कहने पर ही बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने कस्बा नानौता में पंचायत कर चुनावी माहौल भाजपा के खिलाफ़ कर दिया था. वहीं, सहारनपुर नगर सीट से विधायक राजीव गुंबर पर भी भाजपा प्रत्याशी को हरवाने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं के मुताबिक भाजपा को लोकसभा चुनाव हरवाने के लिए नगर विधायक राजीव गुंबर ने पूरी ताकत लगाई थी. अपने समर्थकों को प्रत्याशी राघवलखन पाल शर्मा के खिलाफ कर दिया था. जिसके चलते सहारनपुर नगर में केवल 50% ही मतदान हुआ था.


आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए गए लाल कार्ड
पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सहारनपुर के अधिकारियों ने साजिश के तहत पार्टी और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं को लाल कार्ड दिए गए. कार्यकर्ताओं ने बताया कि नगर सीट पर 13 हजार, देवबंद से 12 हजार 500, रामपुर मनिहारान में 8 हजार वोट पिछले बार की अपेक्षा घटे हैं. वहीं, देहात विधानसभा में 8 हजार और बेहट में 6 हजार वोट बढ़े हैं. आरोप लगाया कि नगर विधायक के बूथ पर ही 1028 वोट गठबंधन के प्रत्याशी को पड़े हैं.

अयोध्या में भी हुआ था हंगामा और विवाद
बता दें कि एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में अयोध्या में हार की समीक्षा बैठक हुई थी. इसमें हनुमानगढ़ के महंत राजू दास ने जिलाधिकारी पर हार का ठीकरा फोड़ दिया. इसके बाद में जमकर हंगामा हुआ है. बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर से बाहर नहीं निकले, जिससे हार हुई.

मुजफ्फनरगर में दो भाजपा नेता आ गए थे आमने-सामने

इससे पहले मुजफ्फरनगर सीट हारने पर समीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. भाजपा उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान ने सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बीजेपी को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. जबकि संजीव बालियान आरोपों के जवाब में संगीत सोम पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप जड़ दिया. लगातार भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के दौरान जिलों जिलों से इसी तरह की खबर सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें-अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) की सभी कार्यकारणी भंग की, लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के बाद उठाया कदम

Last Updated : Jun 21, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.