ETV Bharat / state

बोकारो में दो पक्षों में मारपीटः मुखिया के पुत्र पर छेड़खानी का आरोप, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज - बोकारो में दो पक्षों में मारपीट

Fight over molesting girl in Bokaro. बोकारो में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. युवती ने मुखिया के पुत्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया. वहीं मुखिया के पुत्र ने लड़की के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है. ये पूरा मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का है.

Fight between two parties over teasing in Bokaro
बोकारो में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 5:47 PM IST

बोकारो में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जानकारी देते थाना प्रभारी

बोकारोः जिला में बालीडीह थाना क्षेत्र में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में झड़प हुई है. इसमें मुखिया हफीजुद्दीन अंसारी उर्फ चिजु मुखिया के पुत्र मोहम्मद हरीश गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उनके गले पर धारदार हथियार से हमला कर गहरा जख्म बन गया है. पुलिस ने इलाज के लिए मुखिया के पुत्र को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है.

वहीं जब छेड़खानी की शिकायत लेकर पीड़ित थाना गई तो पहले पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब पूरा परिवार थाना पहुंचा तो वहां तैनात एएसआई ने वीडियो बना रही महिला को थप्पड़ मारने और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया.

इस मामले में गुरुवार शाम दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर हेडक्वार्टर डीएसपी पवन कुमार के निर्देश से परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना में जख्मी हरीश के पिता हफीजुद्दीन की शिकायत पर वकील, फिरोज अंसारी, रेहान व तीन अन्य को प्राणघातक हमले का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. पहले पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उनके बेटे को घर से बुलाकर अचानक हमला कर दिया और धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस मामले में दूसरे पक्ष से पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें जख्मी मुखिया के पुत्र मोहम्मद हरीश को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता ने हरीश पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि मुखिया के पुत्र ने उनका जीना हराम कर रखा है.

बोकारो में दो पक्षों में मारपीट को लेकर बालीडीह थाना प्रभारी नवीन प्रसाद ने बताया कि छेड़खानी के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश का मामला है, जो हिंसक झड़प का रूप ले लिया. दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है. एएसआई के द्वारा थप्पड़ मारे जाने और मोबाइल छीनने के प्रयास पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मोबाइल में वीडियो बनाया जा रहा था, जिस कारण एएसआई के द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया था.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में आदिवासी लड़की के साथ छेड़खानी, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जमीन दलाल की पिटाई, रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बवाल

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में दो पक्षों में मारपीट, दूध के बकाये को लेकर हुई झड़प

बोकारो में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जानकारी देते थाना प्रभारी

बोकारोः जिला में बालीडीह थाना क्षेत्र में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में झड़प हुई है. इसमें मुखिया हफीजुद्दीन अंसारी उर्फ चिजु मुखिया के पुत्र मोहम्मद हरीश गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उनके गले पर धारदार हथियार से हमला कर गहरा जख्म बन गया है. पुलिस ने इलाज के लिए मुखिया के पुत्र को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है.

वहीं जब छेड़खानी की शिकायत लेकर पीड़ित थाना गई तो पहले पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब पूरा परिवार थाना पहुंचा तो वहां तैनात एएसआई ने वीडियो बना रही महिला को थप्पड़ मारने और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया.

इस मामले में गुरुवार शाम दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर हेडक्वार्टर डीएसपी पवन कुमार के निर्देश से परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस घटना में जख्मी हरीश के पिता हफीजुद्दीन की शिकायत पर वकील, फिरोज अंसारी, रेहान व तीन अन्य को प्राणघातक हमले का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. पहले पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उनके बेटे को घर से बुलाकर अचानक हमला कर दिया और धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस मामले में दूसरे पक्ष से पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें जख्मी मुखिया के पुत्र मोहम्मद हरीश को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता ने हरीश पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि मुखिया के पुत्र ने उनका जीना हराम कर रखा है.

बोकारो में दो पक्षों में मारपीट को लेकर बालीडीह थाना प्रभारी नवीन प्रसाद ने बताया कि छेड़खानी के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश का मामला है, जो हिंसक झड़प का रूप ले लिया. दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है. एएसआई के द्वारा थप्पड़ मारे जाने और मोबाइल छीनने के प्रयास पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मोबाइल में वीडियो बनाया जा रहा था, जिस कारण एएसआई के द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया था.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में आदिवासी लड़की के साथ छेड़खानी, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जमीन दलाल की पिटाई, रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बवाल

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में दो पक्षों में मारपीट, दूध के बकाये को लेकर हुई झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.