ETV Bharat / state

आगरा के हॉस्पिटल में मारपीट; सफाई को लेकर विवाद में फेंके गमले और स्टूल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना - FIGHTING IN HOSPITAL IN AGRA

Fighting in hospital in Agra : मारपीट में 7 लोग घायल, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद.

आगरा में हॉस्पिटल में मारपीट
आगरा में हॉस्पिटल में मारपीट (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 4:50 PM IST

आगरा : ताजनगरी के न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार शाम शौचालय की सफाई के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ता और कर्मचारी भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से गमले और स्टूल उठाकर फेंके गए, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. हॉस्पिटल में चीख पुकार मच गई. मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता न्यू आगरा थाने पर पहुंच गए और धरना दिया. एसीपी ने जब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तो कार्यकर्ता शांत हुए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज (Video credit: social media)

जिले के पुरुषोत्तम नगर, दयालबाग निवासी भाजपा कार्यकर्ता विशाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि 24 अक्टूबर की रात 9 बजे पत्नी प्रीति को प्रसव पीड़ा होने पर न्यू आगरा स्थित रामदेव अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर नवजात की मौत हो गई थी. तब से पत्नी का इलाज हॉस्पिटल में ही चल रहा था. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए प्राइवेट रूम लिया था. मंगलवार शाम 7 बजे शौचालय गंदा होने पर सफाई करने के लिए कर्मचारी को बुलाया था. जब कर्मचारी ने नहीं सुनी तो मैंने चिकित्सक को बताया.



विशाल शर्मा का आरोप है कि चिकित्सक ने मेरी बात अनसुनी कर दी, जिस पर मैंने विरोध किया तो कर्मचारियों ने मुझे और मेरे भाई ऋषि से मारपीट शुरू कर दी. डंडा मारा तो सिर में चोट लगी. बीच-बचाव कराने आए परिजन के साथ भी मारपीट की. आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद भाजपाइयों ने न्यू आगरा थाना पर हंगामा किया है. आरोप लगाया कि थाने पर दरोगा ने अभद्रता की. इस दौरान भाजपाइयों ने दरोगा को निलंबित करने की मांग करते हुए नारेबाजी की. रामवेद हॉस्पिटल में भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट और न्यू आगरा थाना में हंगामा की सूचना पर मंगलवार देर रात भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एसीपी हरीपर्वत आदित्य भी मौके पर पहुंच गए. एसीपी ने हंगामा और नारेबाजी कर रहे भाजपाइयों से बातचीत की और समझाकर मामला शांत कराया.

सीसीटीवी में घटना कैद : इस बारे में हॉस्पिटल संचालक डॉ. सचिन गोयल ने बताया कि विशाल सहित अन्य सफाईकर्मियों से गालीगलौज कर रहे थे. विरोध पर उन्होंने ही मारपीट शुरू की. गमले तोड़ दिए. मारपीट में 4 कर्मचारियों को चोट लगी हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसमें मारपीट होती नजर आ रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में लोग एक-दूसरे पर डंडे, स्टूल और गमले मारते नजर आ रहे हैं.

इस बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि हॉस्पिटल में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला, भाई समेत 3 घायल, हमलावरों के वाहनों में तोड़फोड़

यह भी पढ़ें : चाय का पैसा मांगने पर दुकानदार के साथ मारपीट, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

आगरा : ताजनगरी के न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में मंगलवार शाम शौचालय की सफाई के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ता और कर्मचारी भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से गमले और स्टूल उठाकर फेंके गए, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. हॉस्पिटल में चीख पुकार मच गई. मारपीट की सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता न्यू आगरा थाने पर पहुंच गए और धरना दिया. एसीपी ने जब मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तो कार्यकर्ता शांत हुए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज (Video credit: social media)

जिले के पुरुषोत्तम नगर, दयालबाग निवासी भाजपा कार्यकर्ता विशाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि 24 अक्टूबर की रात 9 बजे पत्नी प्रीति को प्रसव पीड़ा होने पर न्यू आगरा स्थित रामदेव अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर नवजात की मौत हो गई थी. तब से पत्नी का इलाज हॉस्पिटल में ही चल रहा था. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए प्राइवेट रूम लिया था. मंगलवार शाम 7 बजे शौचालय गंदा होने पर सफाई करने के लिए कर्मचारी को बुलाया था. जब कर्मचारी ने नहीं सुनी तो मैंने चिकित्सक को बताया.



विशाल शर्मा का आरोप है कि चिकित्सक ने मेरी बात अनसुनी कर दी, जिस पर मैंने विरोध किया तो कर्मचारियों ने मुझे और मेरे भाई ऋषि से मारपीट शुरू कर दी. डंडा मारा तो सिर में चोट लगी. बीच-बचाव कराने आए परिजन के साथ भी मारपीट की. आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद भाजपाइयों ने न्यू आगरा थाना पर हंगामा किया है. आरोप लगाया कि थाने पर दरोगा ने अभद्रता की. इस दौरान भाजपाइयों ने दरोगा को निलंबित करने की मांग करते हुए नारेबाजी की. रामवेद हॉस्पिटल में भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट और न्यू आगरा थाना में हंगामा की सूचना पर मंगलवार देर रात भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और एसीपी हरीपर्वत आदित्य भी मौके पर पहुंच गए. एसीपी ने हंगामा और नारेबाजी कर रहे भाजपाइयों से बातचीत की और समझाकर मामला शांत कराया.

सीसीटीवी में घटना कैद : इस बारे में हॉस्पिटल संचालक डॉ. सचिन गोयल ने बताया कि विशाल सहित अन्य सफाईकर्मियों से गालीगलौज कर रहे थे. विरोध पर उन्होंने ही मारपीट शुरू की. गमले तोड़ दिए. मारपीट में 4 कर्मचारियों को चोट लगी हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसमें मारपीट होती नजर आ रही है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में लोग एक-दूसरे पर डंडे, स्टूल और गमले मारते नजर आ रहे हैं.

इस बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि हॉस्पिटल में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक पर हमला, भाई समेत 3 घायल, हमलावरों के वाहनों में तोड़फोड़

यह भी पढ़ें : चाय का पैसा मांगने पर दुकानदार के साथ मारपीट, पंचायत सचिव सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated : Oct 30, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.