पटना: बिहार के पटना में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. घटना दानापुर थाना क्षेत्र के आनंद बाजार में सोमवार की शाम की है. दो गुटों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान बदमाशों ने एक बाइक और एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
दो गुटों में जमकर मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के आनंद बाजार मठ के पास दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान बदमाशों ने एक बाइक और एक स्कूटी में आग लगा दी. इस घटना मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाइक में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल गयी.
दो बाइक में लगा दी आग: घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम में कुछ युवकों ने आपस में मारपीट करते हुए दो बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष ने घटना की जांच करने की बात कही. कहा कि दोनों गुटों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है.
"सूचना मिली थी कि दो गुटों में मारपीट के बाद दो बाइक में आग लगा दी गयी है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान हो सकें." - दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष
कैमूर में भी हुई थी मारपीट: बता दें कि बिहार में आए दिन मारपीट की घटना सामने आती रहती है. अभी बीते दिनों पहले ही कैमूर में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में दो युवकों को गोली लगी थी. दोनों को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया था. राजधानी पटना में भी इस तरह की घटना सामने आती रहती है.
इसे भी पढ़े-पटना के मसौढ़ी में दिनदहाड़े मर्डर, अपराधियों ने गोली मारकर 20 साल के युवक की ले ली जान - MURDER IN PATNA