अनूपगढ़. जिले के गांव 6 एमएमआर में नाली (खाला) निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के एक अंगुली का ऊपर का हिस्सा भी कट गया है. इस मामले में दोनों पक्षों के बीच एक साल से विवाद चल रहा था.
अनूपगढ़ थाने के कार्यवाहक एसएचओ सरदार सिंह ने बताया कि घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है. दो लोगों की हालत गंभीर होने कर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पहले मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. एक पक्ष घर के सामने से नाली (खाला) निर्माण करना चाहता है और दूसर पक्ष सड़क के दूसरी ओर नाली (खाला) निर्माण करवाना चाहता है. दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है. कई बार गांव के ही गणमान्य लोगों के माध्यम से पंचायतें भी हुई, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ.
पढ़ें: बच्चों को क्रिकेट खेलने से रोका तो पड़ोसियों में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
कुल्हाड़ी से किया हमला: उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों में बहस हुई जो मारपीट में बदल गई. घायल गुरपाल सिंह ने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान बलकार सिंह और उसका बेटा गुरध्यान सिंह आए और उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी अंगुली कट गई. वहीं, घायल बलकार सिंह के बेटे गुरुध्यान ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने पिता और माता के साथ घर पर ही था कि तभी गुरपाल सिंह लगभग 25-30 लोगों के साथ उसके घर आया और उन्हें घर से बाहर निकालकर लाठी, डंडों और कस्सी से हमला कर दिया. इस हमले में बलकार सिंह और बलविंदर कौर घायल हो गए. घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है.