फतेहाबाद: टोहाना में लोहा काटने का कटर ना देने पर दो गुटों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर ईंट, पत्थर के साथ कांच की बोलते भी फेंकी. ये सिलसिला करीब आधे घंटे तक चला. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर फेंकते और कांच की बीयर की बोतल फेंकते नजर आ रहे हैं.
टोहाना में दो गुटों में विवाद: ये पूरी घटना टोहाना के राजनगर मोहल्ला की है. जहां दो पक्षों के बीच जमकर पत्थर चले. बीयर की बोतलों की वजह से पूरे मोहल्ले में कांच ही कांच फैल गया. इस हंगामे महिलाएं भी शामिल रहीं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
ईंट-पत्थर और बीयर की बोतल फेंकी गई: जानकारी के अनुसार शाम को राजनगर निवासी बोका व हसीना पास ही में रहने वाले सन्नी के घर लोहा काटने वाला कटर मांगने गए थे. जिस पर सन्नी के घर वालों ने कटर देने से इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर उनमें आपसी बहस बाजी और तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. बाद में ये बहस झगड़े में तब्दील हो गई और दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई.
लोहा काटने का कटर ना देने पर विवाद: राजनगर क्षेत्र निवासी काली बाई ने बताया कि वो शाम को घर पर बच्चों के साथ बैठी थी, उसके पति काम पर गए हुए थे. एकाएक हंगामा शुरू हुआ और दोनों तरफ से ईंटें और बोतलें चलने लगी, उसकी छत और आंगन में भी ईंटें बरसने लगी, तो वो बच्चों को लेकर कमरे में घुसी और अपनी जान बचाई. इसके बावजूद कुछ लोग छतों से घर में घुसे और दरवाजे व अन्य सामान तोड़ना शुरू कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: टिंगा नाथ नाम के ग्रामीण ने बताया कि वो काम से लौटा तो देखा कि मोहल्ला जंग का मैदान बना हुआ था. छतों से बीयर की बोतल फेंकी जा रही थी. दोनों तरफ से ईंट और पत्थरों की बरसात हो रही थी. गनीमत रही कि इस विवाद में किसी की जान नहीं गई. वहीं शहर थाना प्रभारी का कहना कि मामला दर्ज कर लिया गया है.