ETV Bharat / state

ताजमहल में सीआईएसएफ जवान और महिला पर्यटक के बीच मारपीट, रील बनाने को लेकर हुआ विवाद - Taj Mahal in agra

यूपी के आगरा में शनिवार को ताजमहल में सीआईएसएफ जवान और महिला (female tourist in Taj Mahal) पर्यटकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. रील बनाने को लेकर सीआईएसएफ जवान और महिला पर्यटक के बीच कहासुनी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 9:12 PM IST

ताजमहल में सीआईएसएफ जवान और महिला पर्यटक के बीच मारपीट

आगरा : ताजमहल पर शनिवार दोपहर डांस की रील बनाने को लेकर पर्यटक युवती और सीआईएसएफ के जवान में विवाद हो गया. जिससे खूब हंगामा हुआ. मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारे में सीआईएसएफ अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने सीआईएसएफ से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है.


बता दें कि, ताजनगरी में सोशल मीडिया पर शनिवार शाम एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हुआ. जानकारी के मुताबिक, रामबाग क्षेत्र की चार युवतियां शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने पहुंचीं थीं. सभी युवतियां ताजमहल परिसर में खूब मस्ती कर रही थीं. वीडियो और फोटोज खींच रही थीं. युवतियां जब शाही मस्जिद के पास पहुंची तो मोबाइल से डांस की रील बनाने लगीं. यह देखकर सुरक्षा में तैनात जवान ने उन्हें रोका. कहा कि, यहां पर रील ना बनाएं. इस पर ही सीआईएसएफ के एएसआई और युवतियों में बहस हुई.

धक्का-मुक्की और अभद्रता की, थप्पड़ भी मारा : पर्यटक युवतियों का आरोप है कि, सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें रील बनाने से रोका था. इसके साथ ही अभद्रता भी की. उन्हें नहीं पता था कि, यहां पर रील बनाने पर रोक है. हमने उनसे रील डिलीट करने की बात कही. इसके बाद भी सीआईएसएफ जवान ने अभद्रता की. जिससे ही बहस हुई थी. इस दौरान ही सीआईएसएफ के एएसआई रमेश चंद ने धक्का मुक्की कर दी. उन्होंने हमारी साथी युवती को धक्का दिया. उनका धक्का मारने का तरीका गलत था. जब पलट कर उन्हें रोका तो उन्होंने युवती को थप्पड़ मारा. ताजमहल पर पर्यटक और सीआईएसएफ के एएसआई के बीच हुई मारपीट मोबाइल में कैद हो गई.




लड़कियों ने किया बीच-बचाव : ताजमहल में मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. उसमें दिखाई दे रहा है कि, एक युवक भी युवतियों के साथ है. जो खड़ा सबकुछ देख रहा है. जवान के युवती के साथ मारपीट करने का उसकी साथी ने वीडियो बनाया है. युवतियों ने कहा कि, 'आप लड़की को कैसे मार रहे हो. वो लड़की है. जिस लड़की को जवान ने मारा वो नीचे गिर गई थी. इतने में लड़कियां कहने लगीं कि 112 पर फोन करो. शिकायत करो.' हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



सीआईएसएफ से मांगी रिपोर्ट : ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षक सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है. इतनी जानकारी हुई है कि, युवतियां और उनके साथ आए युवक डांस करने की रील बना रहे थे. इसलिए, सीआईएसएफ के एएसआई ने रोका था. जिससे पर्यटक और एएसआई के मध्य बहस हुई. इसके बाद युवती भी वीडियो में एएसआई को धक्का मारती दिख रही है. इस मामले की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ताजमहल में पर्यटकों की मेडिकल इमरजेंसी में मदद करेगी 'मे आई हेल्प यू' टीम - Archaeological Survey Of India

यह भी पढ़ें : ताजमहल में MAY I HELP YOU टीम तैनात, पर्यटकों को देंगे कूल बैग, पानी और इलेक्ट्रॉल - Facilities At Agra Taj Mahal

ताजमहल में सीआईएसएफ जवान और महिला पर्यटक के बीच मारपीट

आगरा : ताजमहल पर शनिवार दोपहर डांस की रील बनाने को लेकर पर्यटक युवती और सीआईएसएफ के जवान में विवाद हो गया. जिससे खूब हंगामा हुआ. मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारे में सीआईएसएफ अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई ने सीआईएसएफ से इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है.


बता दें कि, ताजनगरी में सोशल मीडिया पर शनिवार शाम एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हुआ. जानकारी के मुताबिक, रामबाग क्षेत्र की चार युवतियां शनिवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने पहुंचीं थीं. सभी युवतियां ताजमहल परिसर में खूब मस्ती कर रही थीं. वीडियो और फोटोज खींच रही थीं. युवतियां जब शाही मस्जिद के पास पहुंची तो मोबाइल से डांस की रील बनाने लगीं. यह देखकर सुरक्षा में तैनात जवान ने उन्हें रोका. कहा कि, यहां पर रील ना बनाएं. इस पर ही सीआईएसएफ के एएसआई और युवतियों में बहस हुई.

धक्का-मुक्की और अभद्रता की, थप्पड़ भी मारा : पर्यटक युवतियों का आरोप है कि, सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें रील बनाने से रोका था. इसके साथ ही अभद्रता भी की. उन्हें नहीं पता था कि, यहां पर रील बनाने पर रोक है. हमने उनसे रील डिलीट करने की बात कही. इसके बाद भी सीआईएसएफ जवान ने अभद्रता की. जिससे ही बहस हुई थी. इस दौरान ही सीआईएसएफ के एएसआई रमेश चंद ने धक्का मुक्की कर दी. उन्होंने हमारी साथी युवती को धक्का दिया. उनका धक्का मारने का तरीका गलत था. जब पलट कर उन्हें रोका तो उन्होंने युवती को थप्पड़ मारा. ताजमहल पर पर्यटक और सीआईएसएफ के एएसआई के बीच हुई मारपीट मोबाइल में कैद हो गई.




लड़कियों ने किया बीच-बचाव : ताजमहल में मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. उसमें दिखाई दे रहा है कि, एक युवक भी युवतियों के साथ है. जो खड़ा सबकुछ देख रहा है. जवान के युवती के साथ मारपीट करने का उसकी साथी ने वीडियो बनाया है. युवतियों ने कहा कि, 'आप लड़की को कैसे मार रहे हो. वो लड़की है. जिस लड़की को जवान ने मारा वो नीचे गिर गई थी. इतने में लड़कियां कहने लगीं कि 112 पर फोन करो. शिकायत करो.' हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.



सीआईएसएफ से मांगी रिपोर्ट : ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षक सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है. इतनी जानकारी हुई है कि, युवतियां और उनके साथ आए युवक डांस करने की रील बना रहे थे. इसलिए, सीआईएसएफ के एएसआई ने रोका था. जिससे पर्यटक और एएसआई के मध्य बहस हुई. इसके बाद युवती भी वीडियो में एएसआई को धक्का मारती दिख रही है. इस मामले की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ताजमहल में पर्यटकों की मेडिकल इमरजेंसी में मदद करेगी 'मे आई हेल्प यू' टीम - Archaeological Survey Of India

यह भी पढ़ें : ताजमहल में MAY I HELP YOU टीम तैनात, पर्यटकों को देंगे कूल बैग, पानी और इलेक्ट्रॉल - Facilities At Agra Taj Mahal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.