ETV Bharat / state

सुशीला देवी की हत्या का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए चांदी के बर्तन और गहने बरामद - Sushila Devi murder case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 10:22 PM IST

Murder accused arrested. रामगढ़ में सुशीला देवी हत्याकांड के पांचवे आरोपी को शिकंजे में लिया है. जिला पुलिस ने फरार आरोपी को गढ़वा से गिरफ्तार किया है. इसके पास से लूट का का सामान भी बरामद किया है.

Fifth accused arrested of Sushila Devi murder case in Ramgarh
सुशीला देवी हत्याकांड के पांचवा आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

रामगढ़ः जिला पुलिस ने पतरातू बस्ती विद्यानगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी अशर्फी प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी हत्याकांड में अहम सफलता पायी है. पांचवे आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने गढ़वा जिला से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके घर से लूटे गये चांदी के सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप है. पुलिस की पूछताछ में अंकित ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले घटना की पूरी रिहर्सल की गई थी. उन्हें जानकारी थी कि घर में तीन लोग हैं और किसको-किसको चाकू मारना है, किसको पकड़ता है और किसको लूट की वारदात को अंजाम देना है.

इससे पहले वारदात में शामिल मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा, उनके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या और अफसर अली को गिरफ्तार कर 4 जून को को न्यायिक अभिरक्षा में गया. वहीं एक और अभियुक्त कासिफ मुन अमीन को दिनांक 5 जून को गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गढ़वा थाना अंतर्गत गढ़वा (संगत रॉकी मोहल्ला) से फरार अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अंकित से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वारदात में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. इसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर इस कांड में लूटे गये चांदी के जेवरात और कुछ बर्तन को बरामद कर किया गया. इस कांड में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आरोपियों को सजा हो सके.

पुलिस द्वारा जब्त सामग्री

चांदी का एक प्लेन कटोरा, चांदी का एक छोटा कटोरा, चांदी के कटोरे का एक ढक्कन और एक जोड़ी चांदी की पायल अंकित के पास से पुलिस ने जब्त किया है. ये सभी सामान अंकित के घर से ही बरामद किये गये.

कब हुई थी वारदात

30 मई 2024, रामगढ़ थाना अंतर्गत पतरातू बस्ती, विद्यानगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में डाका पड़ा था. कुछ लोगों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या कर दी थी. इसके बाद नकदी और आभूषण की लूटपाट कर साक्ष्य को छुपाने के उददेश्य से घर में आग लगा थी. पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में गठित एसआईटी के द्वारा साक्ष्यों के आधार पर करीब 72 घंटे के अंदर इस कांड का उद्‌भेदन कर दिया था. इसके बाद घटना में फरार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- कर्ज, लालच और खूनी रंजिश की कहानी, जिससे पूरा रामगढ़ रह गया सन्न! जानें, पूरा मामला - Sushila Devi murder case

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में सुशीला देवी हत्याकांड मामले में चौथा आरोपी भी गिफ्तार, लूट के चांदी के जेवर बरामद - Sushila Devi Murder Case In Ramgarh

रामगढ़ः जिला पुलिस ने पतरातू बस्ती विद्यानगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी अशर्फी प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी हत्याकांड में अहम सफलता पायी है. पांचवे आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने गढ़वा जिला से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके घर से लूटे गये चांदी के सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि इस मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप है. पुलिस की पूछताछ में अंकित ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले घटना की पूरी रिहर्सल की गई थी. उन्हें जानकारी थी कि घर में तीन लोग हैं और किसको-किसको चाकू मारना है, किसको पकड़ता है और किसको लूट की वारदात को अंजाम देना है.

इससे पहले वारदात में शामिल मुख्य साजिशकर्ता कुमारी स्नेहा, उनके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या और अफसर अली को गिरफ्तार कर 4 जून को को न्यायिक अभिरक्षा में गया. वहीं एक और अभियुक्त कासिफ मुन अमीन को दिनांक 5 जून को गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गढ़वा थाना अंतर्गत गढ़वा (संगत रॉकी मोहल्ला) से फरार अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अंकित से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वारदात में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. इसके बाद अभियुक्त की निशानदेही पर इस कांड में लूटे गये चांदी के जेवरात और कुछ बर्तन को बरामद कर किया गया. इस कांड में पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आरोपियों को सजा हो सके.

पुलिस द्वारा जब्त सामग्री

चांदी का एक प्लेन कटोरा, चांदी का एक छोटा कटोरा, चांदी के कटोरे का एक ढक्कन और एक जोड़ी चांदी की पायल अंकित के पास से पुलिस ने जब्त किया है. ये सभी सामान अंकित के घर से ही बरामद किये गये.

कब हुई थी वारदात

30 मई 2024, रामगढ़ थाना अंतर्गत पतरातू बस्ती, विद्यानगर में सेवानिवृत्त रेलकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में डाका पड़ा था. कुछ लोगों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या कर दी थी. इसके बाद नकदी और आभूषण की लूटपाट कर साक्ष्य को छुपाने के उददेश्य से घर में आग लगा थी. पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में गठित एसआईटी के द्वारा साक्ष्यों के आधार पर करीब 72 घंटे के अंदर इस कांड का उद्‌भेदन कर दिया था. इसके बाद घटना में फरार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- कर्ज, लालच और खूनी रंजिश की कहानी, जिससे पूरा रामगढ़ रह गया सन्न! जानें, पूरा मामला - Sushila Devi murder case

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में सुशीला देवी हत्याकांड मामले में चौथा आरोपी भी गिफ्तार, लूट के चांदी के जेवर बरामद - Sushila Devi Murder Case In Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.