ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के कारण आम्रपाली, शहीद एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी - Trains Route Changed

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 8:54 PM IST

किसान आंदोलन के कारण आम्रपाली, शहीद एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी. इस दौरान 12 व 13 मई को चलने वाली अमृतसर, जयनगर, बरौनी, गोरखपुर समेत कई स्टेशनों से ट्रेनें बदले रूटों से संचालित होंगी.

अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सानेह वाल के रास्ते चलेंगी
अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सानेह वाल के रास्ते चलेंगी (फोटो क्रेडिट: Etv Bharat)

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. इस दौरान 12 व 13 मई को चलने वाली अमृतसर, जयनगर, बरौनी, गोरखपुर समेत कई स्टेशनों से ट्रेनें बदले रूटों से संचालित होंगी. इस दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें बदले मार्ग से दौड़ेंगी.

अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सानेह वाल के रास्ते चलेंगी

इन 12 मई को इन ट्रेनों का रूट बदला गया:
- ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर से जयनगर
- ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर से जयनगर
- ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर से जयनगर
- ट्रेन नंबर 14649 जयनगर से अमृतसर
- ट्रेन नंबर 22452 जलंधर सिटी से दरभंगा
- ट्रेन नंबर 12208 जम्मूतवी से काठगोदाम
- ट्रेन नंबर 12491 बरौनी से जम्मूतवी एक्स
- ट्रेन नंबर 15655 कामाख्या से वैष्णो देवी
- ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर

13 मई को इन ट्रेनों का रूट बदला गया:
- अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
- गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 04679 गुवाहाटी-वैष्णों देवी कटरा
- गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर-अमृतसर
- गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- जयनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस

बहराइच रूट का रास्ता बाधित रहेगा: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ प्रशासन की तरफ से गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस दौरान करनैलगंज-सरयू रेल खंड पर स्थित क्रॉसिंग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. इस दौरान वाहन करनैलगंज-हुजूरपुर बहराइच मुख्य सड़क पर 13 मई की रात 10 बजे से 14 मई सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा.

स्टेशनों पर शुरू हुई सस्ते पानी की बिक्री: गर्मी में यात्रियों की पानी की डिमांड को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर 73 वाटर कूलर से सस्ते में पानी की बिक्री शुरू हो गई है. यात्री 300 एमएल पानी दो रुपये में खरीद सकते हैं. स्टेशन के प्लेटफार्मो पर 3,034 पानी के नल और 389 हैंड पंप चालू कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें- BJP के मंच से वोट मांगेंगे राजा भइया, धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी भी थाम सकते हैं भाजपा का दामन!

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है. इस दौरान 12 व 13 मई को चलने वाली अमृतसर, जयनगर, बरौनी, गोरखपुर समेत कई स्टेशनों से ट्रेनें बदले रूटों से संचालित होंगी. इस दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें बदले मार्ग से दौड़ेंगी.

अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सानेह वाल के रास्ते चलेंगी

इन 12 मई को इन ट्रेनों का रूट बदला गया:
- ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर से जयनगर
- ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर से जयनगर
- ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर से जयनगर
- ट्रेन नंबर 14649 जयनगर से अमृतसर
- ट्रेन नंबर 22452 जलंधर सिटी से दरभंगा
- ट्रेन नंबर 12208 जम्मूतवी से काठगोदाम
- ट्रेन नंबर 12491 बरौनी से जम्मूतवी एक्स
- ट्रेन नंबर 15655 कामाख्या से वैष्णो देवी
- ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर

13 मई को इन ट्रेनों का रूट बदला गया:
- अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
- गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 04679 गुवाहाटी-वैष्णों देवी कटरा
- गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर-अमृतसर
- गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- गुवाहाटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- जयनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस

बहराइच रूट का रास्ता बाधित रहेगा: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ प्रशासन की तरफ से गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस दौरान करनैलगंज-सरयू रेल खंड पर स्थित क्रॉसिंग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. इस दौरान वाहन करनैलगंज-हुजूरपुर बहराइच मुख्य सड़क पर 13 मई की रात 10 बजे से 14 मई सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा.

स्टेशनों पर शुरू हुई सस्ते पानी की बिक्री: गर्मी में यात्रियों की पानी की डिमांड को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर 73 वाटर कूलर से सस्ते में पानी की बिक्री शुरू हो गई है. यात्री 300 एमएल पानी दो रुपये में खरीद सकते हैं. स्टेशन के प्लेटफार्मो पर 3,034 पानी के नल और 389 हैंड पंप चालू कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें- BJP के मंच से वोट मांगेंगे राजा भइया, धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी भी थाम सकते हैं भाजपा का दामन!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.