नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की कैंटीन में होटल मैनेजमेंट की दो छात्राओं के बीच जमकर हाथापाई और मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो रहा. घटना को लेकर सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी संपर्क साधा है. युवती और उनके परिजनों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
एसीपी वन नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे के करीब कैंटीन में दो छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट कर रही एक युवती लक्ष्मीनगर, जबकि दूसरी ओखला की रहने वाली है. इस मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया. वीडियो पर स्थानीय पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और उसकी जांच शुरू कर दी.
वीडियो जांच के दौरान पता चला कि मारपीट कर रही दोनों युवतियां निजी विश्वविद्यालय में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाली है. 30 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवतियां पहले एक दूसरे से हाथापाई करती है, उसके बाद एक युवती दूसरी युवती को टेबल से पटक कर नीचे गिरा देती है. एक अन्य युवती दोनों को लड़ाई करने से रोकने का प्रयास करती है, लेकिन दोनों युवतियां नहीं मानती है.
इससे पूर्व भी हुई है घटनाएं: विश्वविद्यालय परिसर के अंदर और बाहर मारपीट होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इन्हीं मामलों को देखते हुए बीते माह नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. बता दें, छात्राओं के बीच हुई मारपीट के वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साझा किया है.