नई दिल्ली/करनाल/कुरूक्षेत्र : देश की राजधानी दिल्ली गर्मी के बीच जलसंकट से जूझ रही है लेकिन इस बीच पानी को लेकर जमकर सियासत हो रही है और दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच पानी की कमी को लेकर जोरदार जंग छिड़ चुकी है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने एक बार फिर से हरियाणा सरकार पर पानी नहीं देने का आरोप लगाया है, जबकि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पलटवार करते हुए कहा है कि हरियाणा दिल्ली को पर्याप्त पानी दे रहा है और आम आदमी पार्टी झूठे आरोप लगा रही है.
हरियाणा पर आतिशी का आरोप : दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आज फिर से जलसंकट को लेकर हरियाणा सरकार पर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने बोलते हुए कहा कि "वजीराबाद बैराज में कोई पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. पानी का स्तर इतना नीचे चला गया है कि अब नदी का तल दिखाई देने लगा है. हम हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि दिल्ली के लोगों की समस्या का समाधान करें. जब तक हरियाणा यमुना में पानी नहीं छोड़ेगा, दिल्ली में पानी की कमी बनी रहेगी. मुनक नहर को बहुत कम पानी मिल रहा है. दूसरी ओर वजीराबाद बैराज में पानी नहीं आ रहा है. मैं हरियाणा सरकार से हाथ जोड़कर कह रही हूं कि दिल्ली के लोगों का जीवन उनके हाथ में है और हरियाणा सरकार दिल्ली के लिए पानी छोड़े."
"बीजेपी की गंदी राजनीति": वहीं करनाल पहुंचे आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने दिल्ली के जलसंकट पर बोलते हुए कहा है कि बीजेपी राजनीतिक द्वेष के चलते दिल्ली को पानी की कम सप्लाई कर रही है.उन्हें ऐसा शक है. पिछले दिनों जब हरियाणा में बाढ़ आई हुई थी तब उन्होंने दिल्ली की तरफ पानी छोड़ दिया था जिससे साफ है कि गंदी राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. दिल्ली जाने वाले पानी की रास्ते में चोरी हो रही है और बीजेपी सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है.
हरियाणा सीएम ने किया पलटवार : वहीं आतिशी का बयान सामने आने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने फौरन पलटवार करने में देरी नहीं लगाई. उन्होंने कहा कि "हम दिल्ली को पर्याप्त पानी दे रहे हैं. उन्हें अपने मामलों पर गौर करना चाहिए. आम आदमी पार्टी 10 साल से दिल्ली की सत्ता में हैं. उन्हें जल वितरण के बारे में सोचना चाहिए था. वे झूठे आरोप लगा रहे हैं कि कम पानी दिया जा रहा है.''
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को भी फॉलो करें - Whatsapp Channel
ये भी पढ़ें : ट्रकों में जोरदार टक्कर के बाद लगी भयानक आग...सड़क के बीच दिखा ख़ौफ़नाक नज़ारा
ये भी पढ़ें : बीजेपी का "मिशन हरियाणा"...धर्मेंद्र प्रधान को बनाया हरियाणा चुनाव प्रभारी, बिप्लब कुमार देव होंगे सह प्रभारी
ये भी पढ़ें : कहां अटका हुआ है मानसून..हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात