ETV Bharat / state

अस्पताल में चल रहा था भ्रूण की लिंग जांच का धंधा, स्वास्थ्य विभाग ने किया भंडाफोड़...डॉक्टर दंपती समेत दलाल को पकड़ा - Fetal Sex Test

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 9:05 AM IST

बहरोड के एक निजी निजी अस्पताल में गुरुवार देर रात एक महिला के भ्रूण का लिंग परीक्षण हो रहा था. नारनोल हरियाणा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मारकर डॉक्टर दंपती और दलाल को हिरासत में ले लिया.

Narnaul Medical Department action
बहरोड भ्रूण लिंग परीक्षण (PHOTO : ETV BHARAT)
बहरोड भ्रूण लिंग परीक्षण (VIDEO : ETV BHARAT)

बहरोड. कस्बे के जिला अस्पताल रोड पर स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार देर रात नारनोल हरियाणा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए जिला अस्पताल के एक चिकित्सक, निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक दलाल को हिरासत में लिया है. टीम ने बताया कि नारनोल हरियाणा की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दलाल कार में सोनोग्राफी मशीन के माध्यम से गर्भ में पल रहे लिंग का परीक्षण करते हैं. ऐसे में दलालों ने पहले महिला को नारनोल में ही कार में बैठा कर परीक्षण करने की बात कही, लेकिन वहां दलालों ने लिंग का परीक्षण नहीं कर महिला को बहरोड एसबीएस अस्पताल में बुला लिया. अस्पताल में दलालों ने महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग परीक्षण कर दिया. जिस पर टीम ने डिकॉय ऑपरेशन करते हुए दलाल को पकड़ कर अस्पताल में लिंग का परीक्षण करते हुए महिला चिकित्सक व उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

80 हजार रुपए में हुआ था सौदा : चिकित्सा विभाग की टीम ने बताया कि दलाल ने गर्भवती महिला को उसके गर्भ में पल रहे बच्चें के लिंग की जानकारी देने के लिए 80 हजार रुपए में सौदा तय किया था. जिस पर टीम ने गुरुवार दोपहर बाद दलालों को पकड़ने के लिए बहरोड कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और उसके बाद शाम करीब 6 बजे के आसपास टीम ने अस्पताल में महिला को भ्रूण लिंग का परीक्षण करवाने के लिए भेज दिया. अस्पताल में महिला का लिंग परिक्षण कर बता दिया गया. इस दौरान नारनोल से आई चिकित्सा विभाग की टीम ने अस्पताल में दबिश देकर महिला चिकित्सक डॉ. अलका यादव के साथ जिला अस्पताल के एक चिकित्सक को भी हिरासत में ले लिया है. टीम के अधिकारी ने बताया कि जब टीम ने अस्पताल में कार्रवाई की, उस दौरान अस्पताल के सोनोग्राफी कक्ष में जिला अस्पताल बहरोड में कार्यरत चिकित्सक भी मौजूद था.

इसे भी पढ़ें : Fetal Sex Test: सिरोही में निजी अस्पताल में चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण, डॉक्टर सहित दलाल गिरफ्तार

कुछ दिन पहले ही अस्पताल में आई थी मशीन : जानकारी के अनुसार एसबीएस अस्पताल में कुछ दिन पहले ही सोनोग्राफी मशीन गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए लगाई गई थी. वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक को सोनोलॉजिस्ट के पद पर लगाया गया था, लेकिन डॉक्टर का पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. जिला अस्पताल के चिकित्सक ने गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी ले ली थी. उसके बाद पत्नी डॉ. अलका यादव के साथ निजी अस्पताल में मौजूद था.

देर रात तक चलती रही कार्रवाई : नारनोल हरियाणा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं कार्रवाई की सूचना मिलते ही कोटपूतली बहरोड सीएमएचओ डॉ आशिष सिंह शेखावत, जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. सत्यवीर यादव भी मौके पर पहुंचे. गुरुवार रात करीब दस बजे के आसपास अलवर सीएमएचओ कार्यालय से टीम के आने पर आगे की कार्रवाई की गई.

टीम ने खंगाले अस्पताल के रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज : नारनोल की टीम ने एसबीएस अस्पताल में अस्पताल का रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. इस दौरान टीम ने चिकित्सक दंपती सहित अस्पताल स्टाफ के मोबाइल फोन तक जब्त कर लिए.

बहरोड भ्रूण लिंग परीक्षण (VIDEO : ETV BHARAT)

बहरोड. कस्बे के जिला अस्पताल रोड पर स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार देर रात नारनोल हरियाणा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए जिला अस्पताल के एक चिकित्सक, निजी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक दलाल को हिरासत में लिया है. टीम ने बताया कि नारनोल हरियाणा की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दलाल कार में सोनोग्राफी मशीन के माध्यम से गर्भ में पल रहे लिंग का परीक्षण करते हैं. ऐसे में दलालों ने पहले महिला को नारनोल में ही कार में बैठा कर परीक्षण करने की बात कही, लेकिन वहां दलालों ने लिंग का परीक्षण नहीं कर महिला को बहरोड एसबीएस अस्पताल में बुला लिया. अस्पताल में दलालों ने महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग परीक्षण कर दिया. जिस पर टीम ने डिकॉय ऑपरेशन करते हुए दलाल को पकड़ कर अस्पताल में लिंग का परीक्षण करते हुए महिला चिकित्सक व उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

80 हजार रुपए में हुआ था सौदा : चिकित्सा विभाग की टीम ने बताया कि दलाल ने गर्भवती महिला को उसके गर्भ में पल रहे बच्चें के लिंग की जानकारी देने के लिए 80 हजार रुपए में सौदा तय किया था. जिस पर टीम ने गुरुवार दोपहर बाद दलालों को पकड़ने के लिए बहरोड कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी और उसके बाद शाम करीब 6 बजे के आसपास टीम ने अस्पताल में महिला को भ्रूण लिंग का परीक्षण करवाने के लिए भेज दिया. अस्पताल में महिला का लिंग परिक्षण कर बता दिया गया. इस दौरान नारनोल से आई चिकित्सा विभाग की टीम ने अस्पताल में दबिश देकर महिला चिकित्सक डॉ. अलका यादव के साथ जिला अस्पताल के एक चिकित्सक को भी हिरासत में ले लिया है. टीम के अधिकारी ने बताया कि जब टीम ने अस्पताल में कार्रवाई की, उस दौरान अस्पताल के सोनोग्राफी कक्ष में जिला अस्पताल बहरोड में कार्यरत चिकित्सक भी मौजूद था.

इसे भी पढ़ें : Fetal Sex Test: सिरोही में निजी अस्पताल में चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण, डॉक्टर सहित दलाल गिरफ्तार

कुछ दिन पहले ही अस्पताल में आई थी मशीन : जानकारी के अनुसार एसबीएस अस्पताल में कुछ दिन पहले ही सोनोग्राफी मशीन गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए लगाई गई थी. वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक को सोनोलॉजिस्ट के पद पर लगाया गया था, लेकिन डॉक्टर का पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था. जिला अस्पताल के चिकित्सक ने गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी ले ली थी. उसके बाद पत्नी डॉ. अलका यादव के साथ निजी अस्पताल में मौजूद था.

देर रात तक चलती रही कार्रवाई : नारनोल हरियाणा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं कार्रवाई की सूचना मिलते ही कोटपूतली बहरोड सीएमएचओ डॉ आशिष सिंह शेखावत, जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. सत्यवीर यादव भी मौके पर पहुंचे. गुरुवार रात करीब दस बजे के आसपास अलवर सीएमएचओ कार्यालय से टीम के आने पर आगे की कार्रवाई की गई.

टीम ने खंगाले अस्पताल के रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज : नारनोल की टीम ने एसबीएस अस्पताल में अस्पताल का रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. इस दौरान टीम ने चिकित्सक दंपती सहित अस्पताल स्टाफ के मोबाइल फोन तक जब्त कर लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.