ETV Bharat / state

Delhi: आज से दिल्ली से चलेंगी 'फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें', देखें सूची; डीआरएम ने दी ये सलाह

-उत्तर रेलवे ने जारी की ट्रेनों की सूची, जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई. -कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद.

दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जाएंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जाएंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पर्व के लिए अपने घर जा रहे लोगों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में जनरल कोच भी लगाए गए हैं. जिन लोगों के पास आरक्षित टिकट नहीं है वह इन ट्रेनों में सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से X अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी भी दी गई है.

पोस्ट में कहा गया है, दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा अन्य क्षेत्रीय रेलों के सहयोग से दिनांक 30.10.2024 से 01.11.2024 तक पूर्व दिशा की ओर निम्नलिखित #FestivalSpecialTrains चलाई जायेंगी.

डीआरएम ने दी सलाह: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह ने कहा है कि ज्यादातर ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं, क्योंकि जनरल कोच में सफर करने वालों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है. जनरल कोच में सीट के लिए भगदड़ की स्थिति रहती है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कतार में खड़ा कर एक-एक करके ट्रेन के कोच में भेजा जाता है, जिसमें लंबा समय लगता है. ऐसे यात्री जिन्हें जनरल कोच में सफर करना है उन्हें सबसे पहले जनरल टिकट खरीदनी होती है. सुरक्षा चेकिंग टिकट खरीदने लाइन में खड़े होने आदि को देखते हुए जनरल कोच के यात्रियों को समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचना चाहिए, ताकि वे ट्रेन में आसानी से सवार हो सकें.

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर रेलवे की विशेष तैयारी, यात्रियों की राह आसान करेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

बंद है प्लेटफार्म टिकट की बिक्री: प्लेटफार्म पर यात्रियों के अलावा अन्य लोग ना जाए और भीड़ न बढ़े इसके लिए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक के लिए बंद कर दी गई है. बुजुर्ग बीमार और दिव्यांग जो खुद से ट्रेन में नहीं सवार हो सकते, सिर्फ उन्हीं के अटेंडेंट को प्लेटफॉर्म टिकट देने की अनुमति है. ऐसे में यात्री उतना ही समान लेकर सफर करें, जिससे कि वह आसानी से उसे ट्रेन तक ले जा सकें.

यह भी पढ़ें- दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे के बेड़े में जोड़ी गई हैं 65000 जनरल सीटें

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पर्व के लिए अपने घर जा रहे लोगों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में जनरल कोच भी लगाए गए हैं. जिन लोगों के पास आरक्षित टिकट नहीं है वह इन ट्रेनों में सफर कर गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से X अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी भी दी गई है.

पोस्ट में कहा गया है, दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहारों के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु उत्तर रेलवे द्वारा अन्य क्षेत्रीय रेलों के सहयोग से दिनांक 30.10.2024 से 01.11.2024 तक पूर्व दिशा की ओर निम्नलिखित #FestivalSpecialTrains चलाई जायेंगी.

डीआरएम ने दी सलाह: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह ने कहा है कि ज्यादातर ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाए गए हैं, क्योंकि जनरल कोच में सफर करने वालों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है. जनरल कोच में सीट के लिए भगदड़ की स्थिति रहती है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कतार में खड़ा कर एक-एक करके ट्रेन के कोच में भेजा जाता है, जिसमें लंबा समय लगता है. ऐसे यात्री जिन्हें जनरल कोच में सफर करना है उन्हें सबसे पहले जनरल टिकट खरीदनी होती है. सुरक्षा चेकिंग टिकट खरीदने लाइन में खड़े होने आदि को देखते हुए जनरल कोच के यात्रियों को समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचना चाहिए, ताकि वे ट्रेन में आसानी से सवार हो सकें.

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर रेलवे की विशेष तैयारी, यात्रियों की राह आसान करेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

बंद है प्लेटफार्म टिकट की बिक्री: प्लेटफार्म पर यात्रियों के अलावा अन्य लोग ना जाए और भीड़ न बढ़े इसके लिए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला, आनंद विहार और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक के लिए बंद कर दी गई है. बुजुर्ग बीमार और दिव्यांग जो खुद से ट्रेन में नहीं सवार हो सकते, सिर्फ उन्हीं के अटेंडेंट को प्लेटफॉर्म टिकट देने की अनुमति है. ऐसे में यात्री उतना ही समान लेकर सफर करें, जिससे कि वह आसानी से उसे ट्रेन तक ले जा सकें.

यह भी पढ़ें- दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे के बेड़े में जोड़ी गई हैं 65000 जनरल सीटें

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.