ETV Bharat / state

सियालदाह और भागलपुर के लिए लखनऊ से होकर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें रूट चार्ट - Festival Special Train - FESTIVAL SPECIAL TRAIN

उत्तर रेलवे लखनऊ ने फेस्टविल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) की समय सारणी तैयार करनी शुरू कर दी है. इस कड़ी में सियालदाह और भागलपुर के लिए लखनऊ से स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी गई है.

त्यौहार में यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत.
त्यौहार में यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 7:31 AM IST

लखनऊ : आगामी त्यौहारों पर यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है. सियालदाह से लखनऊ और भागलपुर से हरिद्वार वाया लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 03107 सियालदाह लखनऊ स्पेशल पांच, 12, 19, 26 अक्टूबर व दो, नौ, 16, 23, 31 नवंबर को चलेगी.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन सियालदाह से रात 12:10 बजे रवाना होकर लखनऊ अगली रात 12:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03108 लखनऊ सियालदाह स्पेशल छह, 13, 20, 27 अक्टूबर व तीन, 11, 17, 24 नवंबर और एक दिसंबर को लखनऊ से रात 10:40 बजे चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 11:50 बजे सियालदाह पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 12, सेकेंड के चार, फर्स्ट एसी का एक कोच रहेगा. ट्रेन संख्या 03423 भागलपुर हरिद्वार वाया लखनऊ स्पेशल सात, 14, 21, 28 अक्टूबर, चार, 11, 18 व 25 नवम्बर को भागलपुर से दोपहर 1:55 बजे चलकर अगली सुबह 8:30 बजे लखनऊ व शाम 5:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 03424 हरिद्वार भागलपुर वाया लखनऊ स्पेशल हरिद्वार से शाम 7:55 बजे चलकर लखनऊ सुबह 3:30 बजे और रात 9:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के पांच, सेकेंड के दो, स्लीपर के नौ व जनरल के चार कोच लगाए जाएंगे.

आगरा वाया लखनऊ फारबिसगंज के लिए ट्रेन चार से : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए चार अक्टूबर से आगरा कैंट से बिहार के फोरबिसगंज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 04195 आगरा कैंट फोरविसगंज प्रत्येक शुक्रवार को चार अक्टूबर से 22 नंवबर तक आगरा कैंट से सुबह पांच बजे चलकर लखनऊ शाम 5:25 बजे और अगले दिन दोपहर सवा तीन बजे फोरबिसगंज पहुंचेगी. वापसी में 04196 फोरबिसगंज आगरा कैंट स्पेशल पांच अक्टूबर से 23 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को फोरविसगंज से शाम 6:40 बजे चलकर अगली शाम 4:55 बजे लखनऊ और सुबह 7:10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी.

लखनऊ : आगामी त्यौहारों पर यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है. सियालदाह से लखनऊ और भागलपुर से हरिद्वार वाया लखनऊ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सूची सोमवार को जारी कर दी गई. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 03107 सियालदाह लखनऊ स्पेशल पांच, 12, 19, 26 अक्टूबर व दो, नौ, 16, 23, 31 नवंबर को चलेगी.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन सियालदाह से रात 12:10 बजे रवाना होकर लखनऊ अगली रात 12:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03108 लखनऊ सियालदाह स्पेशल छह, 13, 20, 27 अक्टूबर व तीन, 11, 17, 24 नवंबर और एक दिसंबर को लखनऊ से रात 10:40 बजे चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 11:50 बजे सियालदाह पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के 12, सेकेंड के चार, फर्स्ट एसी का एक कोच रहेगा. ट्रेन संख्या 03423 भागलपुर हरिद्वार वाया लखनऊ स्पेशल सात, 14, 21, 28 अक्टूबर, चार, 11, 18 व 25 नवम्बर को भागलपुर से दोपहर 1:55 बजे चलकर अगली सुबह 8:30 बजे लखनऊ व शाम 5:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 03424 हरिद्वार भागलपुर वाया लखनऊ स्पेशल हरिद्वार से शाम 7:55 बजे चलकर लखनऊ सुबह 3:30 बजे और रात 9:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी. ट्रेन में थर्ड एसी के पांच, सेकेंड के दो, स्लीपर के नौ व जनरल के चार कोच लगाए जाएंगे.

आगरा वाया लखनऊ फारबिसगंज के लिए ट्रेन चार से : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए चार अक्टूबर से आगरा कैंट से बिहार के फोरबिसगंज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 04195 आगरा कैंट फोरविसगंज प्रत्येक शुक्रवार को चार अक्टूबर से 22 नंवबर तक आगरा कैंट से सुबह पांच बजे चलकर लखनऊ शाम 5:25 बजे और अगले दिन दोपहर सवा तीन बजे फोरबिसगंज पहुंचेगी. वापसी में 04196 फोरबिसगंज आगरा कैंट स्पेशल पांच अक्टूबर से 23 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को फोरविसगंज से शाम 6:40 बजे चलकर अगली शाम 4:55 बजे लखनऊ और सुबह 7:10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें! अब मुंबई से वाराणसी के बीच हर बुधवार व गुरुवार को चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - North Eastern Railway

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती : लखनऊ से मुरादाबाद और वाराणसी के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, इस बार रोडवेज के साथ सिटी बसों में भी फ्री यात्रा - up police recruitment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.