ETV Bharat / state

भगत की कोठी-दानापुर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

रेलवे प्रशासन त्योहार को देखते हुए भगत की कोठी से दानापुर के बीच 9 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

TRAIN BHAGAT KI KOTHI TO DANAPUR,  SPECIAL TRAIN WILL RUN
भगत की कोठी-दानापुर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन. (ETV Bharat)

जोधपुरः रेलवे की ओर से त्योहार पर यात्रियों के अतिरिक्त यातायात भार को देखते हुए भगत की कोठी से दानापुर के बीच 9 अक्टूबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार आगामी दशहरा,दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेन नंबर 04813 व 04814 भगत की कोठी-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संचालित होगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी से दानापुर के लिए 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5.20 बजे रवाना होगी. साथ ही अगले दिन शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 04814 दानापुर से भगत की कोठी के बीच 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम को 6.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए दो सेकंड एसी, पांच थ्री एसी, सात स्लीपर, चार जनरल डिब्बे और दो एसएलआर समेत कुल 20 कोच होंगे.

पढ़ेंः रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! बीकानेर से वलसाड के बीच दिवाली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के यात्रियों को होगा फायदा - DIWALI SPECIAL TRAIN

इन स्टेशनों पर करेगी ठहरावः सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन आवागमन में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा,बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव करेगी. साथ ही भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

जोधपुरः रेलवे की ओर से त्योहार पर यात्रियों के अतिरिक्त यातायात भार को देखते हुए भगत की कोठी से दानापुर के बीच 9 अक्टूबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार आगामी दशहरा,दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेन नंबर 04813 व 04814 भगत की कोठी-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संचालित होगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04813 भगत की कोठी से दानापुर के लिए 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5.20 बजे रवाना होगी. साथ ही अगले दिन शाम 5.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 04814 दानापुर से भगत की कोठी के बीच 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार शाम को 6.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए दो सेकंड एसी, पांच थ्री एसी, सात स्लीपर, चार जनरल डिब्बे और दो एसएलआर समेत कुल 20 कोच होंगे.

पढ़ेंः रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! बीकानेर से वलसाड के बीच दिवाली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के यात्रियों को होगा फायदा - DIWALI SPECIAL TRAIN

इन स्टेशनों पर करेगी ठहरावः सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन आवागमन में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा,बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव करेगी. साथ ही भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.