ETV Bharat / state

खाद की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, 35 को दिया नोटिस... - FERTILIZER SHOPS LICENSES SUSPENDED

खाद की कालाबाजारी को लेकर यूपी के कई जिलों में नोटिस संग लाइसेंस निलंबित

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 1:28 PM IST

आगरा: यूपी में खाद की किल्लत और कालाबाजारी हो रही है. आगरा मंडल में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. मंडल के चारों जिले में निजी खाद दुकानों से लेकर सहकारी समितियों पर डीएपी वितरण में गड़बड़ियां मिल रही हैं. आगरा में जिला प्रशासन और कृषि विभाग की टीमें पहुंचने पर दुकानें बंद करके खाद विक्रेता भाग गए. आंवलखेड़ा में खाद के दुकान संचालक और उसके कर्मचारी चेकिंग करने पहुंचे. कृषि विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की. जिससे दिनभर हंगामा हुआ. इस मामले में घायल कर्मचारी ने तहरीर दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने खाद की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. आगरा मंडल में खाद की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही 35 को नोटिस दिया है.

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देश पर आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 29 मंडलीय अधिकारियों की टीमें छापा मार कार्रवाई कर रही हैं. गुुरुवार को मंडल की 132 दुकानों और समितियों पर निरीक्षण किया गया. टीमों को 57 जगह स्थिति ठीक मिली. जबकि, 75 जगह कमियां सामने आईं हैं. जिसके बाद छह अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए और 35 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं. इसके साथ ही आगरा में तीन समितियां बंद मिलीं, तो एक समिति पर डिमांड से अधिक डीएपी वितरित की गई. जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए हैं. जिले में छह दुकानों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं.

फिरोजाबाद जिले में ये मिली लापरवाही: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया, कि फिरोजाबाद जिले में नारखी स्थित जौंधरी, मोहम्मद नारखी व नारखी केंद्र बंद बंद मिले. जिससे उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. न्यू कृष्ण खाद भंडार, अमर खाद भंडार पर स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था.

मथुरा में इनको दिया गया नोटिस: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, मथुरा जिले में जय कैला मां खाद भंडार फरह, कटारा खाद भंडार झुडावई, सहकारी समिति बलदेव, झरौटा केंद्र बंद मिले. सारस्वत खाद भंडार बलदेव, अजीत ट्रेडिंग कंपनी बाजना, मुखिया खाद बीज भंडार नौझील, ओमकार बीज भंडार छाता, गोविंदा खाद भंडार शेरगढ़, समिति गोसना, आईएफएफडीसी राया में स्टॉक रजिस्टर नहीं मिले. इस पर अग्रवाल ट्रेडर्स व सहकारी समिति बरसाना को नोटिस दिए हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी में DAP खाद की कालाबाजारी, आगरा में चार खाद विक्रेताओं के खिलाफ FIR

मैनपुरी में नोटिस संग लाइसेंस निलंबित: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, मैनपुरी में आईएफएसडीसी कृषक सेवा केंद्र नगला जाट, अशोक बीज भंडार करहल, कुचेला समिति, ज्ञान सिंह खाद बीज भंडार को नोटिस दिए हैं और लता खाद भंडार बेबर का लाइसेंस निलंबित किया है.

आगरा में इन दुकान के लाइसेंस किए निलंबित: मै. कमल त्यागी खाद बीज भंडार, इरादतनगर, सैंया मै. राजपूत खाद बीज भंडार, फतेहपुर सीकरी, श्रीराम खाद बीज एवं कीटनाशक एजेंसी, पिनाहट. मै. सिकरवार ट्रेडर्स, आंवलखेड़ा, मै. परमार खाद बीज भंडार, आंवलखेड़ा, एग्रो किसान सेवा केंद्र, आंवलखेड़ा.

जिले में खाद की किल्लत ना हो: आगरा में किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सर्किट हाउस में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से चर्चा की. उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि जिले में खाद की कमी नहीं आनी चाहिए. नहरों की पटरियों को दुरुस्त कराया जाएं. देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुरूप दी जाए. डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री को बताया कि डीएपी आपूर्ति की समीक्षा की जा रही है. अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.

नैनो डीएपी के लिए बाध्य नहीं करें: डीएम अरविंद मल्लप्पा बगारी ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को नैनी डीएपी के लिए बाध्य न किया जाए. डीएपी के दो बैग पर नैनो डीएपी का घोल दिया जा रहा है. किसानों की बिना सहमति के नैनो नहीं दी जाए. जिले में अभी तक 20 हजार मीट्रिक टन डीएपी का वितरण हुआ है. जल्द ही 2700 मीट्रिक टन की और रैंक लगने वाली है. जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने किसानों से अपील की है, कि फसल की जरूरत के हिसाब से ही खाद लें. अभी गेहू की फसल बुवाई में समय है. ऐसे में खाद का भंडारण नहीं करें.

खाद कहां जा रही है. पूछने पर कर्मचारी को पीटा: आगरा के आंवलखखेड़ा में खाद की कालाबाजारी में लगे कर्मचारी ने जब खाद कहा जा रही है. ये पूछा तो उसके साथ परमार खाद बीज भंडार के कर्मचारियों ने कृषि विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की. जिसमें उसके हाथ में चोट आई है. कृषि विभाग कर्मचारी धर्मेंद्र जब गुरुवार को आंवलखेड़ा स्थित परमार खाद बीज भंडार कृषक सेवा केंद्र पर जांच के लिए पहुंचा तो वहां पर ट्रैक्टर-ट्राली में उर्वरक की लोडिंग की जा रही थी. केंद्र स्वामी टिकू परमार से धर्मेंद्र ने पूछा, कि खाद कहां के लिए लोडिंग करके भेजी जा रही है? आरोप है, कि इसी बात पर उस पर हमला बोल दिया. उसने अधिकारी को सूचना देने को मोबाइल निकाला तो उसे छीन कर तोड़ दिया. घर में खींचकर ले जा का प्रयास किया. डंडे से मारपीट की. इस बारे में जिला कृषि अधिकारी विनोद और ने बताया कि आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई है.

यह भी पढ़े-आगरा में DAP की कालाबाजारी, कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सचिव को सस्पेंड किया

आगरा: यूपी में खाद की किल्लत और कालाबाजारी हो रही है. आगरा मंडल में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. मंडल के चारों जिले में निजी खाद दुकानों से लेकर सहकारी समितियों पर डीएपी वितरण में गड़बड़ियां मिल रही हैं. आगरा में जिला प्रशासन और कृषि विभाग की टीमें पहुंचने पर दुकानें बंद करके खाद विक्रेता भाग गए. आंवलखेड़ा में खाद के दुकान संचालक और उसके कर्मचारी चेकिंग करने पहुंचे. कृषि विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की. जिससे दिनभर हंगामा हुआ. इस मामले में घायल कर्मचारी ने तहरीर दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने खाद की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. आगरा मंडल में खाद की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही 35 को नोटिस दिया है.

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देश पर आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 29 मंडलीय अधिकारियों की टीमें छापा मार कार्रवाई कर रही हैं. गुुरुवार को मंडल की 132 दुकानों और समितियों पर निरीक्षण किया गया. टीमों को 57 जगह स्थिति ठीक मिली. जबकि, 75 जगह कमियां सामने आईं हैं. जिसके बाद छह अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए और 35 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं. इसके साथ ही आगरा में तीन समितियां बंद मिलीं, तो एक समिति पर डिमांड से अधिक डीएपी वितरित की गई. जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए हैं. जिले में छह दुकानों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं.

फिरोजाबाद जिले में ये मिली लापरवाही: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया, कि फिरोजाबाद जिले में नारखी स्थित जौंधरी, मोहम्मद नारखी व नारखी केंद्र बंद बंद मिले. जिससे उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. न्यू कृष्ण खाद भंडार, अमर खाद भंडार पर स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था.

मथुरा में इनको दिया गया नोटिस: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, मथुरा जिले में जय कैला मां खाद भंडार फरह, कटारा खाद भंडार झुडावई, सहकारी समिति बलदेव, झरौटा केंद्र बंद मिले. सारस्वत खाद भंडार बलदेव, अजीत ट्रेडिंग कंपनी बाजना, मुखिया खाद बीज भंडार नौझील, ओमकार बीज भंडार छाता, गोविंदा खाद भंडार शेरगढ़, समिति गोसना, आईएफएफडीसी राया में स्टॉक रजिस्टर नहीं मिले. इस पर अग्रवाल ट्रेडर्स व सहकारी समिति बरसाना को नोटिस दिए हैं.

इसे भी पढ़े-यूपी में DAP खाद की कालाबाजारी, आगरा में चार खाद विक्रेताओं के खिलाफ FIR

मैनपुरी में नोटिस संग लाइसेंस निलंबित: मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि, मैनपुरी में आईएफएसडीसी कृषक सेवा केंद्र नगला जाट, अशोक बीज भंडार करहल, कुचेला समिति, ज्ञान सिंह खाद बीज भंडार को नोटिस दिए हैं और लता खाद भंडार बेबर का लाइसेंस निलंबित किया है.

आगरा में इन दुकान के लाइसेंस किए निलंबित: मै. कमल त्यागी खाद बीज भंडार, इरादतनगर, सैंया मै. राजपूत खाद बीज भंडार, फतेहपुर सीकरी, श्रीराम खाद बीज एवं कीटनाशक एजेंसी, पिनाहट. मै. सिकरवार ट्रेडर्स, आंवलखेड़ा, मै. परमार खाद बीज भंडार, आंवलखेड़ा, एग्रो किसान सेवा केंद्र, आंवलखेड़ा.

जिले में खाद की किल्लत ना हो: आगरा में किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सर्किट हाउस में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से चर्चा की. उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि जिले में खाद की कमी नहीं आनी चाहिए. नहरों की पटरियों को दुरुस्त कराया जाएं. देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुरूप दी जाए. डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री को बताया कि डीएपी आपूर्ति की समीक्षा की जा रही है. अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.

नैनो डीएपी के लिए बाध्य नहीं करें: डीएम अरविंद मल्लप्पा बगारी ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को नैनी डीएपी के लिए बाध्य न किया जाए. डीएपी के दो बैग पर नैनो डीएपी का घोल दिया जा रहा है. किसानों की बिना सहमति के नैनो नहीं दी जाए. जिले में अभी तक 20 हजार मीट्रिक टन डीएपी का वितरण हुआ है. जल्द ही 2700 मीट्रिक टन की और रैंक लगने वाली है. जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने किसानों से अपील की है, कि फसल की जरूरत के हिसाब से ही खाद लें. अभी गेहू की फसल बुवाई में समय है. ऐसे में खाद का भंडारण नहीं करें.

खाद कहां जा रही है. पूछने पर कर्मचारी को पीटा: आगरा के आंवलखखेड़ा में खाद की कालाबाजारी में लगे कर्मचारी ने जब खाद कहा जा रही है. ये पूछा तो उसके साथ परमार खाद बीज भंडार के कर्मचारियों ने कृषि विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की. जिसमें उसके हाथ में चोट आई है. कृषि विभाग कर्मचारी धर्मेंद्र जब गुरुवार को आंवलखेड़ा स्थित परमार खाद बीज भंडार कृषक सेवा केंद्र पर जांच के लिए पहुंचा तो वहां पर ट्रैक्टर-ट्राली में उर्वरक की लोडिंग की जा रही थी. केंद्र स्वामी टिकू परमार से धर्मेंद्र ने पूछा, कि खाद कहां के लिए लोडिंग करके भेजी जा रही है? आरोप है, कि इसी बात पर उस पर हमला बोल दिया. उसने अधिकारी को सूचना देने को मोबाइल निकाला तो उसे छीन कर तोड़ दिया. घर में खींचकर ले जा का प्रयास किया. डंडे से मारपीट की. इस बारे में जिला कृषि अधिकारी विनोद और ने बताया कि आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई है.

यह भी पढ़े-आगरा में DAP की कालाबाजारी, कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने सचिव को सस्पेंड किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.