बिलासपुर : शिवमहापुराण समेत दूसरे कथा स्थलों में लोगों का कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का बिलासपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ये गिरोह घुमंतू है,जो हमेशा अपना ठिकाना बदलता रहता है.इसलिए वारदात के बाद इन्हें ट्रैस करना मुश्किल था. गिरोह के सदस्य कथा में आने वाले भक्तों को अपना निशाना बनाते थे.बिलासपुर में भी शिवमहापुराण की कथा होनी थी.इसलिए गिरोह के लोगों ने अपना डेरा बिलासपुर में बनाया.लेकिन रंगपंचमी के दिन पंडित प्रदीप मिश्रा को चोट लग जाने के कारण बिलासपुर की कथा कैंसिल हो गई.इसलिए गिरोह ने ऑटो में सवारी करने वाली महिला यात्रियों को निशाना बनाना शुरु किया.
केस नंबर 1- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जयपाल टावर्स साकेत अपार्टमेंट में रहने वाली प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.जिसमें उसने कहा कि एक महिला अपने साथियों के साथ ऑटो में बैठी.इसी दौरान दूसरी महिला ने प्रार्थी को धक्का दिया और उसके पैर के पंजे को अपने सैंडिल से दबा दिया. जब महिला अपने पैर को बचाने के लिए झुकी तो दूसरी महिला ने उल्टी करने का बहाना किया. इन दोनों घटनाओं के कारण प्रार्थी का ध्यान भटक गया.इसी दौरान आरोपी महिला ने प्रार्थी के गले से सोने का चेन काट लिया.चेन काटने के बाद महिलाएं पुराने बस स्टैंड के पास उतर गई.लेकिन जब महिला अपनी शॉप पहुंची तो देखा कि उसकी सोने की चेन गायब है.
केस नंबर-2 चडडा बाडी नेहरू नगर में रहने वाली प्रार्थी अपनी सहेली के साथ मगरपारा से आटो लेकर गोलबजार की आई. उसी दौरान मगरपारा चौक के पास अज्ञात महिलाएं आटो में बैठ गई.पिछली घटना की ही तरह महिलाओं ने प्रार्थी का ध्यान भटकाकर महिला के गले से सोने की चेन काट ली.जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज हुई.
सर्चिंग में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी : सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आउटर एरिया में भेजा. तलाशी के दौरान पुलिस को बिंदु बाई नाम की महिला मिली. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.इस दौरान पुलिस ने चोरी किए गए दो चेन को बरामद कर लिया है.
''पकड़े गए सभी आरोपी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपी शिवमहापुराण के दौरान भीड़ में चोरी करते.लेकिन कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद शहर में चोरी की घटना करने लगे. अब ये गिरोह पुलिस की गिरफ्त में है.'' उमेश कश्यप, एएसपी
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह से आगे भी पूछताछ की जाएगी.पुलिस को शक है कि गिरोह के अन्य सदस्य दूसरे जिलों में सक्रिय हैं.हो सकता है दूसरे जिलों में भी इसी तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हो.इसलिए बिलासपुर पुलिस ने पड़ोसी जिलों में भी पुलिस तक सूचना भिजवाई है.