बिलासपुर : शहर में एक रेलवे की महिला अधिकारी ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को मरचुरी में रखवा दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है.
रेलवे की महिला अधिकारी ने की आत्महत्या: दरअसल, तोरवा थाना क्षेत्र के एनी कॉलोनी की रहने वाली विनीता साहनी रेलवे में कमर्शियल इंस्पेक्टर पर तैनात थीं. शनिवार को विनीता ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को शाम करीब 4 बजे उनकी 8 साल के बेटी ने आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर बच्ची ने अपने पड़ोसियों को जानकारी दी. किसी तरह दरवाजा खोला गया और लोग अंदर पहुंचे तो देखा विनीता ने सुसाइज कर लिया था. लोगों ने फौरन इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हॉस्पिटल के मरचुरी में रखवाया. जिसका आज पीएम होगा.
रेलवे की महिला कर्मी ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली है. शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है. उनके पास से किसी भी प्रकार के सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम और जांच के बाद सही जानकारी सामने आ पाएगी." - दिनेश पुरैना, टीआई, तोरवा पुलिस थाना
आत्महत्या की वजह पता करने में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि विनीता की शादी 10 साल पहले हुई थी. वह अपने पति का नाम ओब्राहम हेल है, जो उनके पति सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हेमूनगर में जिम चलाते हैं. आठ साल की एक बेटी के साथ तीनों यहां रहते थे. पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है.