बलिया : जिले में एक महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील वायरल हो रही है. महिला सिपाही ने वर्दी में इस रील को बनाया है. सोशल मीडिया पर वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बीते वर्ष सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की सक्रियता को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने रील बनाई है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील सुर्खियां बटोर रही है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही का नाम काजल सिंह है, जो रसड़ा सीओ कार्यालय में सीओ पेशी के पद पर तैनात है.
बता दें कि पिछले वर्ष ही सीएम योगी ने ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों के सोशल मीडिया पर सक्रिय होने पर आपत्ति जाहिर की थी. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. महिला सिपाही काजल सिंह की रील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले वर्ष ही पुलिस अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वर्दी में किसी भी प्रकार का वीडियो न तो बनाना है और न ही सोशल मीडिया पर साझा करना है.
रसड़ा क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को रील बनाने की रोक आने से पहले की यह रील है, जो काफी पुरानी है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है.