बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना इलाके में महिला मेडिकल ऑफिसर ने खुदकुशी कर ली. डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की अभी इस बात का पता नही चला है. महिला डॉक्टर सरकंडा थाना इलाके में अपने मायके में थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस की टीम सुसाइड के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मृतक महिला डॉक्टर के मां और भाई दोनों अमेरिका में रहते हैं.
महिला मेडिकल ऑफिसर ने की आत्महत्या: महिला डॉक्टर का परिवार सरकंडा थाना इलाके रहता था. डॉक्टर की खुदकुशी की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. मृतक महिला डॉक्टर तीन दिन पहले ही अपने मायके में रहने के लिए आई थी. मायके में ही मेडिकल ऑफिसर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस की टीम ये जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं महिला तनाव में तो नहीं थी.
मेडिकल ऑफिसर की खुदकुशी किए जाने की खबर मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा. - गौरव सिंह, सिरगिट्टी थाना प्रभारी
चार साल पहले हुआ था महिला का विवाह: महिला मेडिकल ऑफिसर का चार साल पहले ही विवाह हुआ था. मेडिकल ऑफिसर की शादी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से हुई थी. पति पत्नी दोनों अलग अलग जगह ड्यूटी कर रहे थे. महिला ने जिस वक्त घर में खुदकुशी की उस वक्त महिला का पति अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात था. पड़ोसियों ने पति को फोन पर घटना की सूचना दी जिसके बाद पति घर पर पहुंचा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने पर ये पता चल पाएगा की खुदकुशी की असली वजह क्या थी.