रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज से बड़ा मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. पार्क में तैनात महिला वन दारोगा ने ढेला रेंज के रेंज अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. आरोप की शिकायत को कॉर्बेट प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच हेतु टीम का गठन किया गया है.
शिकायत के मुताबिक, कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक वनक्षेत्राधिकारी पर एक महिला वन दारोगा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला वन दारोगा ने कालागढ़ एसडीओ और पार्क निदेशक डॉ. धीरज पांडे को शिकायती पत्र देकर रेंज अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है.
मामले की जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि प्रकाश में आया है कि मामला 29 मार्च का है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने 30 मार्च को एक 5 सदस्य कमेटी का गठन किया. उन्होंने बताया कि कमेटी इसकी जांच कर रही है. संबंधित रेंज अधिकारी और महिला वन दारोगा का बयान दर्ज कर लिया गया है.
डायरेक्टर ने कहा कि प्रथम द्रष्टया एक रिपोर्ट हमारे द्वारा कमेटी से मांगी गई है. जैसे ही वो रिपोर्ट हमारे पास आती है तो हमारे द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. निदेशक ने घटना के बाद पीड़िता को छुट्टी पर भेजने की चर्चाओं पर कहा कि महिला वन दारोगा ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. जिसको स्वीकृत करते हुए कुछ दिनों की छुट्टी के लिए भेजा गया है. साथ ही दो अन्य वन कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. हालांकि, निदेशक ने साफ किया कि इन कर्मियों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. कर्मियों द्वारा ट्रांसफर की अर्जी देने पर उनका ट्रांसफर किया गया है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने रेंज अधिकारी के खिलाफ कॉर्बेट प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट नेशनल पार्क से राजाजी भेजे जाने वाले पांचवें बाघ को किया गया चिन्हित, ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई शुरू