कोरबा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने एक नई पहल की शुरुआत ऊर्जाधानी से की है. जिसमें कोरबा विधानसभा के 249 बूथों की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में होगी. इन बूथों में शत प्रतिशत महिला कर्मचारी चुनाव संपन्न कराएंगी.ईटीवी भारत ने मतदान दल रवानगी से पहले महिलाकर्मियों से बात की. महिलाओं ने इस दौरान कहा कि पहली बार चुनाव करवाने जा रहे हैं. लेकिन मन में कोई डर नहीं है. प्रयास रहेगा जीरो परसेंट एरर के साथ चुनाव संपन्न कराया जाए.
जीरो एरर के साथ करवाएंगे चुनाव :कोरबा विधानसभा में लगभग 1500 महिलाओं की ड्यूटी मतदानकर्मी के तौर पर लगाई गई है. प्रत्येक बूथ में एक मतदान दल में 4 लोग होते हैं. कोरबा विधानसभा के सभी बूथ में महिलाएं ही चुनाव संपन्न करवाएंगी. महिलाकर्मियों को अपने दल की जानकारी ट्रेनिंग के दौरान दी जा चुकी थी. 6 मई की सुबह महिलाओं को मतदान केंद्र की जानकारी मिली है. पीठासीन अधिकारी जसप्रीत कौर फ्लोर ने बताया कि वो पहली बार चुनाव करवाने जा रहे हैं, जिसे लेकर हम काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. पिछली बार जो पिंक बूथ बने थे. वहां की रिपोर्ट थी कि महिलाओं ने जीरो परसेंट एरर के साथ चुनाव कराया है. जिससे महिलाकर्मियों का हौंसला बढ़ा.
''हमारा प्रयास भी यही रहेगा कि बिना किसी शिकायत और गलती के चुनाव को संपन्न कराया जाए. जिसके लिए हम बेहद उत्साहित हैं, हमने अपना सामान ले लिया है. अब हम मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे हैं.''- जसप्रीत कौर फ्लोर, पीठासीन अधिकारी
रात में रुकने दी गई जानकारी :पीठासीन अधिकारी श्रद्धा वर्मा ने बताया कि हमें पहले ही इस बात की जानकारी है कि रात भर हमें मतदान केंद्र में ही रुकना होगा. प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करके रखी हैं. किसी तरह का डर या भय मन में नहीं है. हम जाकर चुनाव संपन्न करेंगे.अपने स्तर पर हमने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है. हमें ईवीएम, मतदाता सूची सहित जो भी मतदान सामग्री मिली है. उसका बढ़िया सा मिलान कर लिया है, अब हम मतदान केंद्र पहुंचकर चुनाव संपन्न कराएंगे. मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी है.
सुबह 4 बजे से शुरु हो जाएगी तैयारी : गीता गुरुद्वारा ने बताया कि ड्यूटी मतदान अधिकारी क्रमांक 2 के तौर पर लगाई गई है. 7 मई को हम सुबह 4 बजे से उठकर ही अपना काम शुरू कर देंगे. कई प्रपत्र भरने होते हैं और सुबह उठकर पहले मॉक पोल करना होता है.मॉक पोल का डाटा क्लियर करने के बाद फिर हम सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू करवा देंगे. जो शाम के 6 बजे तक चलेगी. अपने स्तर पर हमने मतदान सामग्री के साथ ही अपने सामान साथ में रखे हुए हैं.
2019 में कौन था बाजीगर ? : कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में 26 हजार 349 वोटों से जीत हासिल की थी. उस समय रामपुर और पाली-तानाखार में ही सबसे अधिक बढ़त मिली थी. कोरिया जिले के तीनों विधानसभा बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर-सोनहत में पार्टी पिछड़ी थी, जहां पिछली बार तीनों सीट पर कांग्रेस के विधायक थे. साल 2023 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां की 6 सीटों के परिणाम के आधार पर भाजपा की लीड 60 हजार 154 है. कोरबा जिले में लीड 6034 की है. सर्वाधिक लीड मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, भरतपुर-सोनहत और मरवाही में है, जहां 54 हजार से अधिक की लीड है. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार कांग्रेस के लिए राह आसान नहीं है.