नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एसकेएस ग्रीन आर्क सोसायटी के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक कार पर सवार महिला चालक ने सड़क के किनारे खड़े एक रेहड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें रेहड़ी के परखच्चे उड़ गए और रेहड़ी वाले को गंभीर चोट आई है . सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने घायल रेहड़ी वाले को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है, कार का नंबर प्लेट मौके पर ही पड़ा मिला है और आस पास लोगों से पूछताछ की जा रही है, और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है, और आरोपी कार चालक की जल्द गिरफ्तारी की जाने की बात कही जा रही है.
रेहड़ी की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार कितनी तेज रही होगी, कि रेहड़ी के परखच्चे उड़ गए. रेहड़ी वाले को गंभीर चोट आई है, उसकी पत्नी का कहना कि उसे फोन आया था कि मेरे पति का एक्सीडेंट हो गया है.
बिसरख थाना प्रभारी का अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि घायल का प्राथमिक उपचार कराया है, उसकी स्थित ठीक है, पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, कार का नंबर प्लेट मौके पर ही पड़ा मिला है और आस पास लोगों से पूछताछ की जा रही है, और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है और आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : बिजली का करंट लगने से दो ऑटो ड्राइवर की मौत, रिक्शा साफ करते वक्त हुआ हादसा