कैमूर: बिहार के कैमूर के भभुआ सिटी ट्यूटोरियल विद्यालय के चार छात्रों का सैनिक विद्यालय, गोपालगंज के लिए चयन हुआ है. बच्चों के इस उपलब्धि से अभिभावकों के साथ पूरा विद्यालय परिवार खुश है. विद्यालय परिवार ने बच्चों को फूल माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, जिससे बच्चे भी उत्साहित नजर आए.
4 छात्रों का सैनिक स्कूल में चयन: बताया गया कि गोपालगंज सैनिक विद्यालय में प्रवेश के लिए इस स्कूल के पांच छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से चार का चयन हुआ है और अब नामांकन होगा. वहीं बीस छात्र नवोदय विद्यालय के लिए परीक्षा दी है, जिनका रिजल्ट आने वाला है. चार छात्रों का चयन होने से विद्यालय में जश्न का माहौल है. चयनित छात्रों में नवजीत कुमार, दीनबंधु कुमार, अदा बानो और नंदनी कुमारी शामिल है.
छात्रों ने विद्यालय की तारीफ की: सैनिक विद्यालय में चयनित छात्रा नंदनी कुमारी ने बताया कि इस विद्यालय में बेहतरीन तरीके से पढ़ाई होती है, जिससे हर साल बच्चे सैनिक, नवोदय, समुतला आवासीय विद्यालय में चयनित होते हैं. नंदनी ने कहा कि ' विद्यालय में अच्ची पढ़ाई की वजह से मैनें ये सफलता हासिल की है. मैं पढ़-लिख कर आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहती हूं.'
"सैनिक विद्यालय के लिए पांच छात्र परीक्षा दिए थे, जिसमें चार चयनित हुए. अभी नवोदय विद्यालय का रिजल्ट आना बाकी है, जिसमें बीस छात्र शामिल हुए हैं. बच्चों को सिलेबस के अनुसार तैयारी कराई जाती है, जिससे हर साल इस विद्यालय से बच्चे सैनिक, नवोदय, समुताला आवासीय विद्यालय में चयनित होकर जिले के साथ विद्यालय का नाम रौशन करते हैं."- अभिषेक कुमार, प्रिंसिपल
ये भी पढ़ें: PU में मेधा छात्र सम्मान समारोह आयोजित, 100 पूर्ववर्ती छात्रों को किया गया सम्मानित