जयपुर. लोकसभा चुनाव सिर पर है. सभी पार्टियां चुनावी समर में उतर चुकी है. लोकसभा चुनाव 2024 दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है, जिसमें 97 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अगर आप भी देश के जागरूत मतदाता है तो आपको वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी होना जरूरी है. ये मतदाताओं के लिए 'ऑल इन वन' है. चुनाव आयोग ने साल 2019 में इस एप को लॉंच किया था, तब से इसके मिलियन्स डाउनलोड हो चुके हैं. वोटिंग, नतीजे, शिकायत, नाम जुड़वाना, हटाना जैसे विविध काम इस एप के जरीए घर बैठे किए जा सकते हैं. जानते हैं इस एप्प की खूबियां -
वोटर हेल्पलाइन एप आपके फोन के प्ले स्टोर पर मौजूद है. वहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अब आप को मतदाता पहचान पत्र, वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाना जैसे कई कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यहां तक चुनाव आयोग की वेबसाइट को भी खंगालना नहीं पड़ेगा, क्योंकि निर्वाचन आयोग ने सभी प्रारूपों को इस एक ही एप में शामिल कर मतदाताओं को सुविधा दी है. जानिए इस एप में मौजूद फीचर्स के बारे में.
सर्च करें अपनी चुनावी जानकारी : ऐप में आप बारकोड को स्कैन कर वोटिंग लिस्ट में अपनी निजी डिटेल्स को सर्च कर सकते हैं. आपका मतदाता क्रमांक, बूथ आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस जानकारी को आप वोटिंग स्लीप के तौर पर भी सेव कर सकते हैं.
वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़ाना : अगर आपको वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़ाना है, तो इस एप में बताए गए निर्देशों और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं. आपके घर पर मतदाता पहचान पत्र भी आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Utility News : इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप भी बना सकते हैं अपना E-Voter Id Card
आधार से करें लिंक : अगर आपका मतदाता पहचान पत्र आधार से लिंक नहीं है तो इसके लिए ये एप आपकी खास मदद कर सकता है.
डिटेल्स में संशोधन : वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़ाने के अलावा आप अपनी विवरणी में सुधार या संसोधन करना चाहते हैं तो भी ये एप आपके काम का है.
ऑनलाइन शिकायत करा सकते हैं दर्ज : Voter Helpline App से आप अपने बूथ पर होने वाली अनैतिक गतिविधियों की शिकायत भी चुनाव आयोग को कर सकते हैं. यहां तक की आप केवल फोटो भी सेंड करेंगे तो भी चुनाव आयोग आपकी लोकेशन तक पहुंच जाएगा. साथ ही एक नंबर 1950 भी दिया गया होता है जिस पर कॉल कर आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
आपके क्षेत्र के प्रत्याशी की पूरी जानकारी : इस एप पर आपको आपके क्षेत्र के प्रत्याशी की पूरी डिटेल प्राप्त होगी. इस आधार पर आप अपना मनपसंद प्रत्याशी चुन सकते हैं.
रिजल्ट देख सकते हैं : चुनावी परिणाम के दिन आप देश भर में कहीं का भी रिजल्ट इस एप से देख सकते हैं. कौन प्रत्याशी कितने वोटों से आगे चल रहा है, इसकी जानकारी भी आपको मिलेगी.