नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को वोट कटने का डर सता रहा है. आरोप बीजेपी पर लगाया है. विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली में भी साचिश रचेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामला बड़ा गंभीर है. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर सवाल उठाए. कहा कि भाजपा वाले हरियाणा और महाराष्ट्र में कैसे जीते, ये चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें:
बड़े राज़ से पर्दा उठाने का ऐलान: अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा, "दो दिन बाद मैं इनका बहुत बड़ा पर्दाफाश करूंगा. इन लोगों ने बड़े स्तर पर दिल्ली में वोट काटने का षड्यंत्र शुरू कर दिया है. मेरे पास सबूत आ गए हैं, गवाह आ गए हैं, पूरे देश के सामने इनकी पोल खोलने जा रहा हूं. पूरे देश को बताऊंगा कि कैसे ये महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव जीते. और किस तरह से ये चुनाव जीतते हैं. ये लोग ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतते हैं."
गलत तरीके से विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है भाजपा:
उधर, दिल्ली की सीएम आतिशी भी कह चुकी हैं कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार बहुत बड़ी साजिश कर रही है. चुनाव को गलत तरीके से जीतने के लिए लोकतंत्र का हनन कर रही है. केंद्र सरकार दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है. यह स्टेप बाय स्टेप हो रहा एक षड्यंत्र है. इसमें 28 अक्टूबर को दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा निकाला गया आदेश जिसमें 29 एसडीएम को बदलने का आदेश दिया गया. इसके बाद उन्हें बड़े स्तर पर वोट काटने के आदेश दिए जाते हैं.
लोकतंत्र बचाने की जंग में CM @AtishiAAP जी की अपील🙏
— AAP (@AamAadmiParty) November 26, 2024
अगर कोई भी अधिकारी आपको ग़लत तरीक़े से वोट काटने को कहे या आपको नए वोट बनाने से इंकार करे तो आप उसका Video बनाइए और सीधा मुझे भेजिए। हम उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/lmfBfC1kgM
CM Atishi की अपील
ये भी याद रहे कि CM Atishi ने 25 नवंबर 2024 को इसी तरह का ट्वीट किया था. और कहा था कि लोकतंत्र बचाने की जंग में ये CM @AtishiAAP की अपील है.
अगर कोई भी अधिकारी आपको ग़लत तरीक़े से वोट काटने को कहे या आपको नए वोट बनाने से इंकार करे तो आप उसका Video बनाइए और सीधा मुझे भेजिए. हम उन अधिकारियों के ख़िलाफ़ एक्शन लेंगे.
CM ने कहा था ऑफिसर को दी जा रही है धमकी:
मुख्यमंत्री आतिशी ने ये भी कहा था कि BJP ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि उन्हें ये पता है कि केंद्र सरकार का गलत इस्तेमाल करने के अलावा चुनाव जीतने का कोई और रास्ता नहीं है. दिल्ली वालों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है. मैं आज दिल्ली के सभी डीएम, एसडीएम, एईआरओ और बीबीएलओ से कहना चाहती हूं कि मुझे पता है कि आप लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर आप केंद्र सरकार की नहीं मानेंगे तो आपके करियर पर तलवार गिर जाएगी. लेकिन मैं सभी से अपील करना चाहती हूं कि कोई भी ऑफिसर गलत तरीक़े से वोट काटने को न कहे, नया वोट बनाने से अगर कोई मना करें तो आप उनकी रेकॉर्डिंग कर लें और हमें भेजें. हम उनपर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: