ETV Bharat / state

सात दिनों से मनेंद्रगढ़ में हाथियों का खौफ, "बेकाबू गजराज ने किया बेघर, अब हम कहां जाएं साहब" - Fear Of Elephants In Manendragarh - FEAR OF ELEPHANTS IN MANENDRAGARH

Fear Of Elephants In Manendragarh मनेंद्रगढ़ में हाथियों की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. केल्हारी और बिहारपुर गांव में बीते 7 दिनों से हाथी तांडव मचा रहे हैं. शनिवार की रात को भी केल्हारी क्षेत्र में हाथियों ने दो घरों को तोड़ दिया है.

Beware Of Elephants
हाथियों से सावधान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 5:19 PM IST

मनेंद्रगढ़ में हाथियों की दहशत (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले के केल्हारी और बिहारपुर गांव में हाथियों का दल मुसीबत का कारण बन चुके हैं. इन इलाकों में रात के समय हाथियों के हमले बढ़ जाते हैं. भोजन की तलाश में गजराज जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच चुके हैं. शनिवार रात को हाथियों ने दो घरों में तोड़फोड़ की और लोगों को बेघर कर दिया. गांव वाले परेशान हैं और रात को हाथियों के डर से जागने को मजबूर हैं.

हाथी के डर से कहां जाए साहब ? : केल्हारी और बिहारपुर गांव के लोगों ने मीडिया को बताया कि" हाथियों के डर से जीना दूभर हो गया है. रात के समय गजराज की दहशत और बढ़ जाती है. हम तो सुरक्षित हैं लेकिन घर को हम कहां ले जाए साहब जी, बेकाबू हाथियों ने हमें बेघर कर दिया है. हमारी आर्थिक स्थिति तो पहले ही खराब थी, अब हाथियों के हमले ने हमारी मुश्किलें और बढ़ा दी है. ऐसे में हम लोग अब कहां जाएं साहब"

Presence Of Elephants In Manendragarh
हाथियों ने जमाया डेरा (ETV BHARAT)

बीते चार दिनों से हाथियों का तांडव जारी: केल्हारी और बिहारपुर के घुटरा में हाथियों ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. यहां के निवासी लालजी यादव के घर को हाथियों ने तोड़ दिया. उसके बाद उनके खेत में लगी फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. गांव के अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही है. हाथियों ने शनिवार रात को कुल दो घरों को तबाह कर दिया है.

"हमारी टीम हाथियों के विचरण की निगरानी कर रही है. समय समय पर हम गांव वालों को सतर्क कर रहे हैं. लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है. उम्मीद है कि ग्यारह हाथियों का दल अब अमृत धारा की ओर बढ़ जाएगा": रामसागर कुर्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी, मनेंद्रगढ़ वन मंडल

हाथियों के हमले से नुकसान का वन विभाग ने किया मुआयना: हाथियों के हमले से नुकसान का वन विभाग ने मुआयना किया है. अभी तक मुआवजा राशि हाथी प्रभावित लोगों को नहीं मिली है.

जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला

कहीं घात लगाए बैठे बाघ, तो कहीं झूमते हाथियों का आतंक, लगातार बढ़ रही मानव-वन्यजीव संघर्षों की कहानियां

सरगुजा में हाथियों का आतंक, पहाड़ी कोरवा सहित 2 की मौत

मनेंद्रगढ़ में हाथियों की दहशत (ETV BHARAT)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले के केल्हारी और बिहारपुर गांव में हाथियों का दल मुसीबत का कारण बन चुके हैं. इन इलाकों में रात के समय हाथियों के हमले बढ़ जाते हैं. भोजन की तलाश में गजराज जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच चुके हैं. शनिवार रात को हाथियों ने दो घरों में तोड़फोड़ की और लोगों को बेघर कर दिया. गांव वाले परेशान हैं और रात को हाथियों के डर से जागने को मजबूर हैं.

हाथी के डर से कहां जाए साहब ? : केल्हारी और बिहारपुर गांव के लोगों ने मीडिया को बताया कि" हाथियों के डर से जीना दूभर हो गया है. रात के समय गजराज की दहशत और बढ़ जाती है. हम तो सुरक्षित हैं लेकिन घर को हम कहां ले जाए साहब जी, बेकाबू हाथियों ने हमें बेघर कर दिया है. हमारी आर्थिक स्थिति तो पहले ही खराब थी, अब हाथियों के हमले ने हमारी मुश्किलें और बढ़ा दी है. ऐसे में हम लोग अब कहां जाएं साहब"

Presence Of Elephants In Manendragarh
हाथियों ने जमाया डेरा (ETV BHARAT)

बीते चार दिनों से हाथियों का तांडव जारी: केल्हारी और बिहारपुर के घुटरा में हाथियों ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. यहां के निवासी लालजी यादव के घर को हाथियों ने तोड़ दिया. उसके बाद उनके खेत में लगी फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. गांव के अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही है. हाथियों ने शनिवार रात को कुल दो घरों को तबाह कर दिया है.

"हमारी टीम हाथियों के विचरण की निगरानी कर रही है. समय समय पर हम गांव वालों को सतर्क कर रहे हैं. लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है. उम्मीद है कि ग्यारह हाथियों का दल अब अमृत धारा की ओर बढ़ जाएगा": रामसागर कुर्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी, मनेंद्रगढ़ वन मंडल

हाथियों के हमले से नुकसान का वन विभाग ने किया मुआयना: हाथियों के हमले से नुकसान का वन विभाग ने मुआयना किया है. अभी तक मुआवजा राशि हाथी प्रभावित लोगों को नहीं मिली है.

जशपुर में हाथियों का आतंक, घर में सो रहे 2 सगे भाइयों को कुचला

कहीं घात लगाए बैठे बाघ, तो कहीं झूमते हाथियों का आतंक, लगातार बढ़ रही मानव-वन्यजीव संघर्षों की कहानियां

सरगुजा में हाथियों का आतंक, पहाड़ी कोरवा सहित 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.