गरियाबंद: जिले में तेंदुए की एंट्री से स्थानीय लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. यहां पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की मौजूदगी देखने को मिल रहा है. इस बीच बुधवार दोपहर जिले के रुवाड गांव के पास सड़क किनारे तेंदुआ पेड़ पर घात लगाए बैठा नजर आया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
तेंदुए की दस्तक से लोगों में खौफ : दरअसल, गरियाबंद में कुछ दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की सूचना लोगों में फैल गई है. इस बीच रुवाड गांव के पास सड़क किनारे तेंदुआ घात लगाए बैठा नजर आया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ के आसपास से लोगों को हटाया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी पूर्व रावनसिंगी और धवलपुर गांव में तेंदुए ने मवेशियों पर हमला किया था.
लोगों और तेंदुए को एक दूसरे से दूर रखने का काम वन विभाग कर रहा है, ताकि दोनों सुरक्षित रह सकें.अंधेरा होते ही तेंदुआ घने जंगल में चल जाएगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. जिनके मवेशियों का तेंदुए ने शिकार किया होगा, प्रकरण बनाकर उनको मुआवजा प्रदान करने का काम किया जाएगा. जनहानि ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग कड़े कदम उठा रही है. -लक्ष्मण सिंह, डीएफओ
अधिकारियों को दिए गए खास दिशा-निर्देश: इस बारे में डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वन विभाग की ओर से सारी एहतियात बरती जा रही है ताकि लोगों को तेंदुए से बचाया जा सके.