पंडरिया : पंडरिया ब्लॉक के थाना कुंडा के रेहूटा गांव में शराबी पिता ने अपने ही बच्चों की जान ले ली.आरोपी है कि पहले शराब के नशे में पिता ने बेटी का गर्दन काटा.इसके बाद अपनी जान बचाकर भाग रहे बेटे का भी गला घोंटकर हत्या कर दी.आरोपी पिता ने इसके बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.लेकिन वो नाकामयाब रहा.
हैवान पिता का खूनी खेल : इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पुलिस को मिली.जब पुलिस पहुंची तो घर पर जिस बेटी को मरा समझकर पिता ने घर पर छोड़ा था,वो खून से लथपथ पड़ी थी.जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश की.लेकिन घर से ढाई किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला.वहीं पास में ही रामफल बेसुध हालत में पड़ा था.जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. कुण्डा थाना प्रभारी महेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह आरोपी के पड़ोसियों के जरिए मिली. तत्काल घटना स्थल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मनीषा साहू को जिला अस्पताल दाखिल कराया गया.
''आरोपी गंभीर रूप से घायल बेटी को घर में ही बंद करने के बाद अपने 10 साल के बेटे को रातों रात अपने साथ लेकर भागा था. घर से करीब ढाई किलो मीटर दूर जाकर उसने अपने बेटे की भी गला दबाकर हत्या कर दी .इसके बाद आत्महत्या करने की नीयत से जहर खाया था.इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है.जबकि बेटी और पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है.''- महेश प्रधान, कुंडा थाना प्रभारी
बच्चे का शव शाम में मिलने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. वहीं गंभीर रुप से घायल बेटी को जिला अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया है.जहां उसकी हालत गंभीर है. वहीं आसपास के लोग इस घटना से डरे एवं सहमे हैं.