छतरपुर. मामला छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र की पड़रिया चौकी का है. यहां रहने वाले आशाराम अहिरवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस से मदद मांगी है. आशाराम ने बताया कि उसकी 5 बेटियां हैं जो एक बेटे की चाहत में हो गईं. सबसे बड़ी बेटी 13 वर्ष की है और उससे छोटी 11 वर्ष की. इसके बाद 7,4 और सबसे छोटी बेटी ढाई साल की है. आशाराम को अब इस बात की चिंता है कि इन बेटियों का भरण पोषण और पढ़ाई लिखाई कैसे होगी क्योंकि उसकी जमीन पर एक दबंग ने कब्जा कर लिया है.
Read more - मॉनसून का ये बदलता पैटर्न किसानों के लिए बना सिरदर्द, अब इस वजह से चिंता में बुरहानपुर के किसान |
2 महीने से लगा रहा पुलिस के चक्कर
आशाराम का कहना है कि वह अपने हक की जमीन के लिए पिछले दो महीनों से पुलिस के चक्कर लगा रहा है. जिस जमीन पर वह खेती कर रहा था उसकी रसीदें और जुर्माना भी है. जमीन को लेकर आशाराम राजस्व कोर्ट भी गया था. उसने बताया कि तहसीलदार ने पटवारी और पुलिस को जमीन पर जाकर जांच करने के आदेश भी दे दिए है लेकिन अभी तक पटवारी एवं स्थानीय पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया है. खेती बाड़ी कर आशाराम अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था और बेटियों को पढ़ा रहा था पर उसके पास अब कोई साधन नहीं बचा है, जिससे तंग आकर उसने एसपी ऑफिस जाकर गुहार लगाई.