लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर में शुक्रवार को घर में झगड़े के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. हत्या से पहले महिला को पीटा भी गया. यह सब कुछ 3 साल की बच्ची के सामने हुआ. वह लगातार रोती रही लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई. मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी ऑटो चालक पति को हिरासत में लेकर हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गोमती नगर के उजीराव गांव में ऑटो चालक फरहान 30 वर्षीय नसरीन को छह वर्ष पहले घर लाया था. हालांकि दोनो ने एक-दूसरे से निकाह किए बिना ही घरवालों की मर्जी से साथ रह रहे थे. दोनों को एक तीन साल की बेटी भी है. ऑटो चालक फरहान नशे का आदी था, जिसे लेकर रोजाना दोनों में विवाद होता था.
पुलिस के मुताबिक शुकवार को फरहान और नसरीन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसपर पति फरहान ने नसरीन की पिटाई कर दी थी. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. 3 साल की बच्ची जब अपने दादा के पास जाकर रोने लगी तो घरवाले नसरीन के कमरे में पहुंचे. वहां देखा कि नसरीन का शव जमीन पर पड़ा पड़ा था. जानकारी मिलते ही गोमती नगर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गोमतीनगर एसीपी अंशु जैन ने बताया कि पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या की है. आरोपी पति फरहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.