बलरामपुर: कुसमी थाना इलाके में बीते दिनों कुंए से युवक की लाश बरामद हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या किसी और नहीं बल्कि युवक के ससुर ने ही की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक दामाद आए दिन शराब के नशे में घर में कलह किया करता था. शराब के नशे में वो गाली गलौच और रिश्तेदारों के साथ बदतमीजी भी करता था. परिवार वाले उसकी इन हरकतों से परेशान थे. परिवार वाले जब उनकी आदतों से अजीज आ गए तो उसने दामाद को रास्ते से हटाने का फैसला किया.
ससुर ने की दामाद की हत्या: आरोपी ससुर ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर दामाद की हत्या की थी. हत्या के बाद शव को छिपाने के मकसद से लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेंक दिया था. कुंए में फेंका गया शव कुछ दिनों बाद जब पानी के ऊपर आया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर लाश का पोस्टमार्टम कराया. जांच में पता चला कि मृतक वहीं युवक है जो अपने ससुर के घर से लापता था. पुलिस ने शक के आधार पर घरवालों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपी ने हत्या का खुलासा कर दिया.
मृतक ने 12 साल पहले किया था प्रेम विवाह: मृतक दामाद ने 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वो ससुर के घर के पास ही किराए के मकान में रहता था. दामाद को शराब पीने की आदत थी. हर दिन वो शराब के नशे में ससुर के घर आकर हंगामा किया करता था. वारदात वाले दिन भी वो ससुर और चाचा ससुर के साथ गाली गलौच कर रहा था. परिवार वालों ने जब उसे रोका तो वो मारपीट पर उतारू हो गया. विवाद के दौरान ही गुस्से में ससुर और उसके भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया.