ETV Bharat / state

बलरामपुर में ससुर ने किया शराबी दामाद का मर्डर - शराबी दामाद की हत्या

Father in law arrested in Balrampur बलरामपुर के कुसमी में शराबी दामाद की हत्या ससुर ने कर दी. हत्या के बाद ससुर ने अपने भाई के साथ मिलकर शव को कुएं में डाल दिया था. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Father in law  arrested in Balrampur
ससुर ने किया दामाद का मर्डर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 5:11 PM IST

ससुर ने किया दामाद का मर्डर

बलरामपुर: कुसमी थाना इलाके में बीते दिनों कुंए से युवक की लाश बरामद हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या किसी और नहीं बल्कि युवक के ससुर ने ही की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक दामाद आए दिन शराब के नशे में घर में कलह किया करता था. शराब के नशे में वो गाली गलौच और रिश्तेदारों के साथ बदतमीजी भी करता था. परिवार वाले उसकी इन हरकतों से परेशान थे. परिवार वाले जब उनकी आदतों से अजीज आ गए तो उसने दामाद को रास्ते से हटाने का फैसला किया.

ससुर ने की दामाद की हत्या: आरोपी ससुर ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर दामाद की हत्या की थी. हत्या के बाद शव को छिपाने के मकसद से लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेंक दिया था. कुंए में फेंका गया शव कुछ दिनों बाद जब पानी के ऊपर आया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर लाश का पोस्टमार्टम कराया. जांच में पता चला कि मृतक वहीं युवक है जो अपने ससुर के घर से लापता था. पुलिस ने शक के आधार पर घरवालों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपी ने हत्या का खुलासा कर दिया.

मृतक ने 12 साल पहले किया था प्रेम विवाह: मृतक दामाद ने 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वो ससुर के घर के पास ही किराए के मकान में रहता था. दामाद को शराब पीने की आदत थी. हर दिन वो शराब के नशे में ससुर के घर आकर हंगामा किया करता था. वारदात वाले दिन भी वो ससुर और चाचा ससुर के साथ गाली गलौच कर रहा था. परिवार वालों ने जब उसे रोका तो वो मारपीट पर उतारू हो गया. विवाद के दौरान ही गुस्से में ससुर और उसके भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया.

रायगढ़ में धारदार हथियार से युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
प्रेमिका से ब्रेकअप कराने पर हत्या, डबल मर्डर की थी प्लानिंग, पढ़िए अंबिकापुर की खौफनाक मर्डर स्टोरी
अंबिकापुर में आठवीं क्लास के छात्र का खेत में मिला शव, पुलिस ने जताया हत्या का शक

ससुर ने किया दामाद का मर्डर

बलरामपुर: कुसमी थाना इलाके में बीते दिनों कुंए से युवक की लाश बरामद हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि हत्या किसी और नहीं बल्कि युवक के ससुर ने ही की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक दामाद आए दिन शराब के नशे में घर में कलह किया करता था. शराब के नशे में वो गाली गलौच और रिश्तेदारों के साथ बदतमीजी भी करता था. परिवार वाले उसकी इन हरकतों से परेशान थे. परिवार वाले जब उनकी आदतों से अजीज आ गए तो उसने दामाद को रास्ते से हटाने का फैसला किया.

ससुर ने की दामाद की हत्या: आरोपी ससुर ने बताया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर दामाद की हत्या की थी. हत्या के बाद शव को छिपाने के मकसद से लाश को पत्थर से बांधकर कुंए में फेंक दिया था. कुंए में फेंका गया शव कुछ दिनों बाद जब पानी के ऊपर आया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर लाश का पोस्टमार्टम कराया. जांच में पता चला कि मृतक वहीं युवक है जो अपने ससुर के घर से लापता था. पुलिस ने शक के आधार पर घरवालों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने सख्ती बरती तो आरोपी ने हत्या का खुलासा कर दिया.

मृतक ने 12 साल पहले किया था प्रेम विवाह: मृतक दामाद ने 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वो ससुर के घर के पास ही किराए के मकान में रहता था. दामाद को शराब पीने की आदत थी. हर दिन वो शराब के नशे में ससुर के घर आकर हंगामा किया करता था. वारदात वाले दिन भी वो ससुर और चाचा ससुर के साथ गाली गलौच कर रहा था. परिवार वालों ने जब उसे रोका तो वो मारपीट पर उतारू हो गया. विवाद के दौरान ही गुस्से में ससुर और उसके भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया.

रायगढ़ में धारदार हथियार से युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
प्रेमिका से ब्रेकअप कराने पर हत्या, डबल मर्डर की थी प्लानिंग, पढ़िए अंबिकापुर की खौफनाक मर्डर स्टोरी
अंबिकापुर में आठवीं क्लास के छात्र का खेत में मिला शव, पुलिस ने जताया हत्या का शक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.