ETV Bharat / state

बेटी को बचाने पिता 3 भालुओं से भिड़ा, हालत गंभीर, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था परिवार - bear attack - BEAR ATTACK

Bear Attack MCB, Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक परिवार को तीन भालुओं ने घेर लिया. भालुओं ने बच्ची पर हमला करने की कोशिश की लेकिन पिता ने बच्ची को बचाने अपनी जान खतरे में डाल दी. तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया, जिससे ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है.

भालुओं का हमला
Bear Attack MCB (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 7:11 AM IST

Updated : May 20, 2024, 9:21 AM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर और कोरिया वन मंडल के वनपरिक्षेत्र कोटाडोल में रविवार के दिन जंगल में तीन भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. ग्रामीण अपने परिवार के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था इसी दौरान मादा भालू और उसके दो शावक वहां पहुंच गए. तीनों ने मिलकर ग्रामीण पर हमला कर दिया.

तेंदूपत्ता तोड़ने गए परिवार को तीन भालुओं ने घेरा: कोटाडोल ग्राम पंचायत का रहने वाला संतलाल सिंह पत्नी कलावती और बेटी संजना के साथ जुर्ला नदी के पास तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था. जंगल में पूरा परिवार तेंदूपत्ता तोड़ रहा था तभी अचानक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ वहा पहुंच गयी. अचानक आमना सामना होने पर भालुओं ने संतलाल पर हमला करने की कोशिश की. भालुओं को देखकर संतलाल की बेटी संजना ने जब मौके पर हल्ला मचाया तो शावकों ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की. बेटी पर हमला होता हुआ देख पिता संतलाल बीच बचाव करते हुए तीनों भालुओं से भिड़ गया. जिससे भालुओं ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके सिर और हाथ पैर पर गंभीर रूप से चोट आई है.

भालुओं के हमले से पिता की हालत गंभीर: भालुओं के हमले के बीच पत्नी और बेटी के हल्ला मचाने के बाद तीनों जंगली जानवर मौके से भाग गए. पीड़ित की पत्नी और आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोगों की मदद से घायल संतराम को गांव तक लाया गया. इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई. उनकी मदद से घायल को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. वन विभाग को सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी की तरफ से तात्कालिक सहायता राशि के रूप में परिजनों को दो हजार रुपये दिया गया.

छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखी नॉर्थ पोल की प्रवासी पक्षी 'व्हिंब्रेल', गिधवा परसदा वेटलैंड में हुई कैद, पैरों में दिखा GPS ट्रैकर - migratory bird
छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
जगदलपुर की सड़कों पर घूमते नजर आया भालू, लोगों में दहशत का माहौल - Bear on streets of Jagdalpur

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर और कोरिया वन मंडल के वनपरिक्षेत्र कोटाडोल में रविवार के दिन जंगल में तीन भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. ग्रामीण अपने परिवार के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था इसी दौरान मादा भालू और उसके दो शावक वहां पहुंच गए. तीनों ने मिलकर ग्रामीण पर हमला कर दिया.

तेंदूपत्ता तोड़ने गए परिवार को तीन भालुओं ने घेरा: कोटाडोल ग्राम पंचायत का रहने वाला संतलाल सिंह पत्नी कलावती और बेटी संजना के साथ जुर्ला नदी के पास तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था. जंगल में पूरा परिवार तेंदूपत्ता तोड़ रहा था तभी अचानक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ वहा पहुंच गयी. अचानक आमना सामना होने पर भालुओं ने संतलाल पर हमला करने की कोशिश की. भालुओं को देखकर संतलाल की बेटी संजना ने जब मौके पर हल्ला मचाया तो शावकों ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की. बेटी पर हमला होता हुआ देख पिता संतलाल बीच बचाव करते हुए तीनों भालुओं से भिड़ गया. जिससे भालुओं ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके सिर और हाथ पैर पर गंभीर रूप से चोट आई है.

भालुओं के हमले से पिता की हालत गंभीर: भालुओं के हमले के बीच पत्नी और बेटी के हल्ला मचाने के बाद तीनों जंगली जानवर मौके से भाग गए. पीड़ित की पत्नी और आसपास तेंदूपत्ता तोड़ रहे लोगों की मदद से घायल संतराम को गांव तक लाया गया. इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई. उनकी मदद से घायल को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. वन विभाग को सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी की तरफ से तात्कालिक सहायता राशि के रूप में परिजनों को दो हजार रुपये दिया गया.

छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखी नॉर्थ पोल की प्रवासी पक्षी 'व्हिंब्रेल', गिधवा परसदा वेटलैंड में हुई कैद, पैरों में दिखा GPS ट्रैकर - migratory bird
छत्तीसगढ़ के कोरबा में मिली दुर्लभ लेपर्ड गेको छिपकली, ईरान, अफगानिस्तान की गुफाओं में रहना है पसंद - LEOPARD GECKO Lizard
जगदलपुर की सड़कों पर घूमते नजर आया भालू, लोगों में दहशत का माहौल - Bear on streets of Jagdalpur
Last Updated : May 20, 2024, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.