मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में किशोरी का शव बरामद मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. किशोरी के पिता को ऑनर किलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पिता से पूछताछ के आधार पर कई खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. आरोपी पिता ने जो बताया उससे पुलिस भी हैरान है.
खेत में मिला था शवः घटना 8 फरवरी की है. जिले के दरपा थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव खेत में मिला था. छानबीन में पुलिस को लड़के पिता पर शक हुआ. इसी शक के आधार पिता से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ. पिता ने गला दबाकर हत्या करने के पश्चात खेत में शव फेंक देने की बात स्वीकारी है.
प्रेम प्रसंग के कारण हत्याः पुलिस के अनुसार प्रेम-प्रसंग के कारण अपनी बेटी की हत्या की है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा की ओर से इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी किया गया है. जिसमें बताया गया कि रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में नाबालिग के पिता को गिरफ्तार किया.
दो बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी लड़कीः पूछताछ में मृतका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री का एक युवक से संबंध था. वह हमेशा उससे फोन पर बात करती थी. मना करने बावजूद नहीं मानती थी. दो बार वह घर से भाग गई थी. उसकी हरकतों को देख उसकी शादी तय कर दी थी. 26 अप्रैल को शादी तय हुई थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. 7 फरवरी की रात फिर घर से भाग गई थी.
पिता ने कर दी हत्याः पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो पिछा करने लगा. पीछा करके उसे पकड़ कर लिया गया और घर चलने को कहा लेकिन लड़की घर लौटने को तैयार नहीं थी. इसी कारण गुस्सा में उसका गला दबाकर हत्या कर दी. जब लड़की मर गई तो उसके दुपट्टा को उसके गले में लपेट कर खेत में फेक दिया और वहां से भाग गया.
पढ़ें पूरी खबर. मोतिहारी में लापता किशोरी का शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका